दिल्ली वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन जल्द किया जाए : दिल्ली मुस्लिम मजलिसे मुशावरत
० संवाददाता द्वारा ०
नई दिल्ली: दिल्ली मुस्लिम मजलिसे मुशावरत के अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरैशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लिना और उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन जल्द से जल्द किया जाए। लंबे समय से दिल्ली वक्फ बोर्ड का गठन नहीं हो सका है, जिसके कारण समुदाय को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इमामों और मोअज़्जिनों की तनख्वाह न मिलने के कारण उनके और उनके परिवारों की जिंदगी कितनी मुश्किल में गुजर रही है, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।
डॉ. इदरीस कुरैशी ने लिखा है कि वक़्फ़ बोर्ड का गठन न होने से एक बड़ा हादसा हुआ है कि पुरानी दिल्ली की ईदगाह की खाली पड़ी जगह पर डीडीए ने जबरन क़ब्ज़ा करके झाँसी की रानी की मूर्ति स्थापित कर दी है। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड का गठन न होने के कारण 123 वक्फ संपत्तियों का मामला भी हल नहीं हो पा रहा है, कोई जिम्मेदार न होने के कारण इस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इन हालात को ध्यान में रखते हुए, डॉ. कुरैशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द वक्फ बोर्ड की पुनर्गठन करें ताकि राहत मिल सके।
नई दिल्ली: दिल्ली मुस्लिम मजलिसे मुशावरत के अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरैशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लिना और उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का पुनर्गठन जल्द से जल्द किया जाए। लंबे समय से दिल्ली वक्फ बोर्ड का गठन नहीं हो सका है, जिसके कारण समुदाय को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इमामों और मोअज़्जिनों की तनख्वाह न मिलने के कारण उनके और उनके परिवारों की जिंदगी कितनी मुश्किल में गुजर रही है, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।
डॉ. इदरीस कुरैशी ने लिखा है कि वक़्फ़ बोर्ड का गठन न होने से एक बड़ा हादसा हुआ है कि पुरानी दिल्ली की ईदगाह की खाली पड़ी जगह पर डीडीए ने जबरन क़ब्ज़ा करके झाँसी की रानी की मूर्ति स्थापित कर दी है। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड का गठन न होने के कारण 123 वक्फ संपत्तियों का मामला भी हल नहीं हो पा रहा है, कोई जिम्मेदार न होने के कारण इस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इन हालात को ध्यान में रखते हुए, डॉ. कुरैशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द वक्फ बोर्ड की पुनर्गठन करें ताकि राहत मिल सके।
टिप्पणियाँ