जीआईटी थाईलैंड के दल का जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत

० आशा पटेल ० 
जयपुर - जेम एंड ज्वैलरी इंस्टीट्यूट ऑफ थाईलैंड ( जीआईटी ) का 15 सदस्यीय दल जयपुर पहुंचा। इस डेलिगेशन का ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर कार्यालय में स्वागत किया गया। इस अवसर पर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौंखिया, मानद मंत्री नीरज लुणावत, उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल मंगोडीवाला, पूर्व अध्यक्ष डी.पी. खण्ड़ेलवाल, निर्मल कुमार बरडिया, विजय केड़िया एवं कार्यकारिणी सदस्य महावीर कुमार डागा, गोविन्द कुमार गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जीआईटी चैयरमेन नुन्तावन शकूनतंगा ने थाईलैंड में संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी,
उन्‍होनें कहा कि जीआईटी के माध्‍यम से थाईलेंड में जेम्‍स- ज्वैलरी डिजाइनिंग और प्रोसेसिंग को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से जेम्स - ज्वैलरी ट्रेड के प्रोत्‍साहन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और जस-2025 में भाग लेने की इच्‍छा जताई। इस मौके पर ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष आलोक सोंखिया और उपाध्‍यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने थाईलैंड के प्रतिनिधियों को एसोसिएशन की जेम्‍स-ज्वैलरी ट्रेड प्रोत्‍साहन गतिविधियों से अवगत कराया। विदेशी मेहमानों ने सिटी पैलेस का विजिट किया, जहां वे राजस्‍थान की वास्तुकला, रंग-बिरंगी संस्कृति और इतिहास से बेहद प्रभावित नजर आए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ