कोटा के एलन ने हैदराबाद में शुरू किया अपना नया कैम्पस

० आशा पटेल ० 
कोटा | एलन करियर इंस्टीट्यूट ने कोटा से आगे बढ़ते हुए हैदराबाद में प्रमुख स्थानों पर पाँच नए परिसरों को लॉन्च करने का एलान किया है। शीर्ष रैंकर्स तैयार करने वाले एलन के इस कदम को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह कदम दरअसल एनईईटी, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एलन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही इससे यह भी सुनिश्चित होता है कि दक्षिण भारत के छात्र अब कोटा में स्थापित समान उच्च मानकों का लाभ उठा सकें।
हैदराबाद में एलन के पाँच नए कैम्पस संस्थान की व्यापक दृष्टि का हिस्सा हैं, जिसके तहत अगले तीन वर्षों में 20,000 से अधिक छात्रों को सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता की अपनी 36 साल की विरासत का लाभ उठाता है। ये परिसर कोटा के प्रसिद्ध क्लासरूम ईकोसिस्टम में प्रशिक्षित अनुभवी संकाय सदस्यों से सुसज्जित होंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को उच्चतम स्तर की शिक्षा और मार्गदर्शन हासिल हो सके।

हैदराबाद परिसर में भारत भर के स्टार संकाय सदस्य शामिल होंगे, जिनमें कोटा के प्रसिद्ध क्लासरूम ईकोसिस्टम में प्रशिक्षित लोग और अनुभवी शिक्षाविदों की एक टीम शामिल है। कैम्पस की लॉन्चिंग के अवसर पर एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा और एलन हैदराबाद टीम के साथ भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के जाने-माने मुख्य राष्ट्रीय कोच पी. गोपीचंद भी मौजूद थे। कार्यक्रम में गोपीचंद ने कहा, ‘‘पिछले कई दशकों से एलन सफलता और अनुशासन का पर्याय रहा है। हैदराबाद में प्रवेश करते ही, वे न केवल केंद्र स्थापित कर रहे हैं - वे शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए एक नया मानदंड भी स्थापित कर रहे हैं। मेरा मानना है कि यह कदम न केवल तेलंगाना से अधिक शीर्ष रैंक वाले खिलाड़ियों को तैयार करेगा, बल्कि छात्रों की एक पीढ़ी को सही मार्गदर्शन और देखभाल के साथ संभावनाओं की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित करेगा।’’

एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा ने इस अवसर पर कहा, ‘‘देशभर में छात्रों को सशक्त बनाने की एलन की यात्रा में अगला अध्याय अब हैदराबाद है। उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता और समग्र विकास पर ध्यान देने के साथ, हमारा लक्ष्य न केवल शैक्षणिक परिणामों को बदलना है, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को बदलना भी है। इस गतिशील शहर में हमारा प्रवेश हमारे इस विश्वास का प्रमाण है कि हर छात्र को अगर बेहतर मार्गनिर्देशन हासिल हो, तो वह उच्चतम स्तर पर उत्कृष्टता हासिल कर सकता है।’’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर