हर शै में उसी का प्यार सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार

० 
सुषमा भंडारी ० 
हर शै में उसी का प्यार
सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार
पिया मेरा मुझमें ही
बसा है मुझमे ही-------

वो छिपा है सबकी नजरों से
पर बोले मेरे अधरों से
ये जीवन नहीं है खार
सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार
पिया मेरा मुझ में ही
बसा है मुझ में ही-----

आंखों के दर्पण में वो ही
सांसों की सरगम में वो ही
वो सदा मेरा आधार
सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार
पिया मेरा मुझमे ही
बसा है मुझ में ही-----

चाहत उसकी मेरी खुशियाँ ही
जाने है सारी दुनिया ही
चाहे रूठे सब संसार
सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार
पिया मेरा मुझमे ही
बसा है मुझमेँ ही

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन