हरियाणा के युवाओं को दो लाख रोजगार,समानता के साथ बांटे जाएंगे : राहुल गांधी

० आनंद चौधरी ० 
सोनीपत हरियाणा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सब लोग जानते हैं कि हिंदुस्तान और हरियाणा की सरकार दो-तीन अरबपतियों की मदद करने के लिए चलाई जा रही है। नतीजा ये है कि जो भी पहले आपके पास रोजगार के रास्ते थे, वो सारे के सारे एक के बाद एक बंद हो गए हैं। पहले स्मॉल और मीडियम बिजनेस, छोटी इंडस्ट्री हरियाणा को रोजगार देती थी, वो बंद कर दी गई। आपके लोग सेना में जाते थे, देशभक्ति की आग उनके दिल में होती थी, वो जाते थे, वो रास्ता भी अग्निवीर योजना के माध्यम से बंद कर दिया है।

राहुल गाँधी ने कहा अग्निवीर हिंदुस्तान के जवान से उसकी पेंशन, उसकी कैंटीन और उसका शहीद का दर्जा चोरी करने का तरीका है। ये योजना इसलिए बनाई गई है कि हमारे जवानों को पेंशन ना देनी पड़े, उनके परिवारों को कैंटीन ना देनी पड़े और जब वो शहीद हों, तो उन्हें शहीद का दर्जा ना देना पड़े। पहले पब्लिक सेक्टर हुआ करता था, सरकारी फैक्ट्रियां हुआ करती थी, वो सारी की सारी बंद कर दी गई हैं, प्राइवेटाइज कर दी गई हैं।

जहाँ भी आप देखो आपको अडानी, अंबानी नाम दिखाई देगा। अग्निवीर योजना की, जवानों से उनका पैसा छीना, मगर लक्ष्य अडानी डिफेंस को हिंदुस्तान का डिफेंस बजट पकड़ाने का था। आप इंटरनेट पर जाइए, गूगल सर्च कीजिए, उस पर आप लिखिए अडानी डिफेंस। आपको दिखेगा चमकता हुआ वेबसाइट। उस पर आपको अलग-अलग हथियार दिखेंगे, राइफल, पिस्टल, कारतूस, तोप, ड्रोन, उस वेबसाइट पर सारे के सारे दिखेंगे।

मगर सच्चाई ये है कि अडानी उनमें से एक भी चीज नहीं बनाता है। वो सारे के सारे हथियार विदेशी कंपनियां बनाती है। ड्रोन इजराइल की कंपनी बनाती है, हथियार इजराइल की कंपनी बनाती है। नरेंद्र मोदी सिर्फ अडानी को डिफेंस का कॉन्ट्रैक्ट देना चाहता है, इसलिए विदेशी कंपनियों के हथियारों के ऊपर अडानी का लेबल लगता है। एक तरफ जवानों से उनकी पेंशन छीनी जाती है, उनका शहीद का दर्जा छीना जाता है, उनकी ट्रेनिंग कम की जाती है और दूसरी तरफ वही पैसा सीधा अडानी की जेब में जाता है।

यहाँ पर ड्रग्स का इशू है। सब लोग जानते हैं कि हरियाणा में ड्रग्स फैलता जा रहा है, फैलता जा रहा है। मोदी जी से मैं पूछता हूं कि जब आपके मित्र अडानी जी के मुंद्रा पोर्ट में हजारों किलो हेरोइन पकड़ी गई, तो आपने इसके बारे में क्या कार्रवाई की, कितने लोग जेल भेजे, किसको आपने जेल भेजा? यहाँ आप अपने भाषण में बताइए, हरियाणा की जनता को बताइए? जब मुंद्रा पोर्ट में, अडानी के पोर्ट में हजारों किलो ड्रग्स मिलता है, तो नरेंद्र मोदी जी, गुजरात की सरकार कोई कार्रवाई नहीं करते। अमेरिका गया, अमेरिका के युवाओं से डैलस में जाकर मैं मिला छोटे से घर में। एक कमरे में 15-20 लोग रहते हैं, हरियाणा के युवा रहते हैं। मैंने उनसे पूछा आप यहाँ क्यों आए? वही जवाब, जो आज मुझे यात्रा में मिला। राहुल जी, हरियाणा में हमारे लिए कुछ नहीं बचा।

राहुल गाँधी ने आगे कहा कि एक तरफ महंगाई है, दूसरी तरफ बेरोजगारी। मैंने पूछा अमेरिका जाने के लिए कितने पैसे लगे? कहते हैं, 35 लाख से 50 लाख रुपए लगते हैं। कैसे गए? कहते हैं, राहुल जी, हरियाणा से मुंबई, मुंबई से इस्तांबुल, इस्तांबुल से कजाकिस्तान, कजाकिस्तान से साउथ अमेरिका, साउथ अमेरिका से सूरीनाम, सूरीनाम से पनामा, फिर पनामा के जंगलों में से निकल कर हम अमेरिका पहुंचे। रास्ते में हमने अपने मित्रों को मरते हुए देखा है। पनामा के जंगल से निकलते हैं, घने जंगल हैं, वहाँ पर माफिया के लोग हमें गोली मार देते हैं। मैंने कहा कि भाई ये सब करके क्यों जा रहे हैं? कहते हैं, हरियाणा में कुछ नहीं बचा।

फिर मुझे कहते हैं राहुल जी, आप हमारे लिए एक काम कीजिए। जब आप वापस जाएंगे, आप हमारे परिवारों से मिलिए। कहते हैं हम दस साल के लिए अपने परिवारों से नहीं मिल सकते हैं। अगर हमारे घर में किसी की मृत्यु होती है, हम अंतिम संस्कार नहीं कर सकते, हम वापस नहीं आ सकते। आप जाकर हमारे परिवार से मिलिए और उन्हें हौसला दीजिए कि हम ठीक हैं। तो मै करनाल आया, पांच बजे सुबह उन्हीं युवाओं के परिवारों से मिला। 15, 20, 35 लोग, अजीब सी बात थी। करनाल में बच्चे, माताएं और अमेरिका में बच्चों के पिता। ये 21वीं सदी का हरियाणा बना रखा है। एक बच्चा चीख कर चिल्लाता हुआ कंप्यूटर की ओर दौड़ता है। ऐसे कंप्यूटर को पकड़ कर कहता है, पापा, पापा, पापा वापस आओ, पापा वापस आओ।

 सच्चाई ये है, बेटे का नाम देव है। देव जैसे हरियाणा में लाखों बच्चे हैं, जो अपने माता-पिता को नहीं देख पाएंगे, दस साल के लिए नहीं देख पाएंगे और वहाँ वो जो लोग हैं, वो यहाँ वापस नहीं आ पाएंगे। माता की डेथ होगी, पिता की डेथ होगी, अंतिम संस्कार करने नहीं आ पाएंगे, क्योंकि ये हरियाणा सरकार की देन, क्योंकि ये है मोदी जी की देन कि हरियाणा में जो पहले रोजगार मिलता था, वो सारा का सारा बंद कर दिया है।

आपकी जेब में से पैसा निकलता है, 24 घंटे आपकी जेब में से पैसा निकलता है। पहले मोदी कहते थे कि गैस सिलेंडर का दाम 400 रुपए हो गया है। आज क्या है रेट गैस सिलेंडर का- 1,200 रुपए ; क्या मोदी भाषण में कहते हैं कि मेरी सरकार में 1,200 का रेट हो गया है- नहीं कहते हैं। हमारी सरकार आएगी, लिख कर ले लो, 1200 रुपए वाला सिलेंडर आपको 500 रुपए का मिलेगा। मतलब, 700 रुपए जो आज आप गैस सिलेंडर में एक्स्ट्रा दे रहे हैं, वो 700 रुपए हम आपकी जेब में, आपके बैंक अकाउंट में वापस डालेंगे।

2,000 रुपए हर महीना पहली तारीख को हरियाणा की महिलाओं के बैंक अकाउंट में मिलेगा। तो महिलाओं के लिए वही 2,700 रुपए हमने हर महिला के लिए वही बचाने हैं। उसके बाद हरियाणा में आज किसान धान बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार खरीद नहीं रही है और हरियाणा के सारे के सारे किसान जानते हैं कि हरियाणा में उन्हें धान के लिए, गेहूं के लिए, शूगरकेन के लिए सही दाम नहीं मिलता है। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, सबसे पहला काम, ये जो आपका धान सरकार नहीं खरीद रही है, इसको खरीदने का काम हम पहले दिन से शुरू कर देंगे और गारंटी करके हरियाणा के किसानों को हम मिनिमम सपोर्ट प्राइस देने जा रहे हैं।  

हमारी सरकार आएगी, तो दो लाख सरकारी रोजगार आपके हवाले हम कर देंगे, हरियाणा के युवाओं को हम दे देंगे और यह जो रोजगार है, दो लाख रोजगार जो हैं, यह 36 बिरादरी के लोगों को जाएंगे, यह किसी एक कम्युनिटी को नहीं जाएंगे, किसी एक वर्ग को नहीं जाएंगे, हरियाणा के 36 बि‍रादरी के युवाओं को यह दो लाख रोजगार न्याय के साथ, समानता के साथ बांटे जाएंगे। गरीबों के लिए 100 गज के प्लॉट और 3.5 लाख रुपए दो बेडरूम के घर के लिए और 300 यूनिट फ्री बिजली और राजस्थान जैसा 25 लाख का बीमा, हेल्थ केयर की बीमा योजना आपको मिलेगी।

 जब आरएसएस के लोग हिंदुस्तान की संस्थाओं में अपने लोग डालते हैं, अपने लोग भरते हैं और पिछड़ों को, दलितों को, आदिवासियों को, गरीबों को जगह नहीं देते हैं, तो वह संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। जब नरेंद्र मोदी अडानी की मदद करते हैं, अंबानी जैसे लोगों की मदद करते हैं और हिंदुस्तान का जो रोजगार का सिस्टम है, उसको नष्ट करते हैं, तो वह संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। लड़ाई इसी बात की है, अगर आपको बीजेपी और कांग्रेस में फर्क समझना है, मैं आपको एक लाइन में समझा दूंगा। वो इसको खत्म करते हैं, हम इसकी रक्षा करते हैं। अगर आप इकोनॉमिक पॉलिसी बनाओ, तो देश की जनता के लिए पॉलिसी बनाओ। जब नरेंद्र मोदी 16 लाख करोड़ रुपए 25 अरबपतियों के माफ करते हैं और किसानों का कर्जा माफ नहीं करते हैं, स्टूडेंट्स का कर्जा माफ नहीं करते हैं, माताओं-बहनों का कर्जा माफ नहीं करते हैं, तो वो इस संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं, सीधी सी बात है।

जब नरेंद्र मोदी अडानी की मदद करने के लिए तीन काले कानून लाते हैं, किसानों की जिंदगी खत्म करने के लिए कानून लाते हैं, तो वह संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं। जब नरेंद्र मोदी जी का चेहरा आपको 24 घंटा टीवी पर दिखता है, अडानी-अंबानी की मीडिया जब 24 घंटा उनका चेहरा आपको दिखाते हैं, तो आपको पता लग जाना चाहिए कि इस संविधान पर आक्रमण हो रहा है। आपने कभी मीडिया में किसान का चेहरा देखा है? मजदूर का चेहरा देखा है? गरीब कारीगर का चेहरा देखा है? ना, क्यों नहीं, क्या इस देश में सिर्फ अरबपति और नरेंद्र मोदी हैं। मीडिया में आपने किसी गरीब व्यक्ति की शादी होते हुए देखी है, देखी कभी? अंबानी की शादी देखी आपने? आपको मालूम है कि अंबानी जी ने अपनी शादी में हजारों करोड़ रुपए खर्च किए। 

आपको शादी करवाने के लिए बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है। बैंक लोन लेकर आप अपने बच्चों की शादी कराते हो और नरेंद्र मोदी ने पूरा का पूरा ढांचा ऐसा बना रखा है कि 25 लोग हिंदुस्तान में हजारों करोड़ रुपए की शादी कर सकते हैं। मगर किसान कर्जे में डूबकर ही शादी कर सकता है। अगर यह संविधान पर आक्रमण नहीं है, तो फिर क्या है संविधान पर आक्रमण? तो यह हम बदलना चाहते हैं। मैंने तो अपना मन बना लिया है, हरियाणा की सरकार भी यह करेगी।

राहुल गाँधी ने कहा कि  यह जो हिंदुस्‍तान बन रहा है, जिसमें 25 अरबपति है, बैंक भी उनके, मीडिया भी उनका, एयरपोर्ट भी उनके, पोर्ट भी उनके, खेत भी उनके, जमीन भी उनकी। इसमें आम हिंदुस्तानी को सम्‍मान-रिस्पेक्ट नहीं मिल सकती है। सच्चाई यह है कि धन पूरा का पूरा इन 25 लोगों के हाथ में जा रहा है और आपके जेब में से 24 घंटा आपका पैसा छीना जा रहा है।पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, डीजल के दाम बढ़ते हैं, प्याज के दाम बढ़ते हैं। जितनी जीएसटी मुकेश अंबानी देते हैं, उतनी ही जीएसटी हिंदुस्तान का सबसे गरीब किसान देता है। अगर वह 1,500 की शर्ट खरीदे और अगर हिंदुस्तान का गरीब से गरीब व्यक्ति वही शर्ट खरीदे, पैसे बचाकर अपने बेटे के शादी के लिए वही शर्ट खरीदे, तो जितनी जीएसटी मुकेश अंबानी ने दी, उतनी ही जीएसटी वह किसान देगा।

हरियाणा में भी इन्होंने नया काम किया है, पहले आधार कार्ड था, अब परिवार का एक बना दिया है। क्या कहते हैं उसको– (जनसभा ने कहा– परिवार पहचान पत्र) परिवार पहचान पत्र। अब मजे की बात देखिए, किसी कंपनी को हजार, दो हजार करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट देना था। कहा - भईया नया काम करते हैं, चलो परिवार परेशान पत्र बनाते हैं। चलो हरियाणा के परिवारों को परेशान करते हैं। कभी आपकी उसमें आमदनी बढ़ जाएगी, कभी कम हो जाएगी, कभी आपको सरकारी प्रोग्राम से परे कर दिया जाएगा, रोजगार नहीं दिया जाएगा और कहेंगे - भईया देखो आपके परिवार परेशान पत्र में आपकी आमदनी यह है, सच्चाई कुछ और है। कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए पूरा का पूरा तमाशा कर दिया है, सबको तंग कर दिया है। यह जो इनका परिवार परेशान पत्र है, सरकार आएगी हमारी इसको खत्म कर देंगे। तो यह मैं आपसे कहना चाहता था।

 लड़ाई इसकी है, बड़ी लड़ाई इसकी है और हम इसको... यह अंबेडकर का संविधान है, गांधी जी का संविधान है। इसकी कांग्रेस पार्टी रक्षा करेगी, जान देकर हम इसकी रक्षा करेंगे, यही लड़ाई है। तीन चीजें मैं आपको अंत में कहना चाहता हूं। पहली बात - जो आपको धान का पैसा नहीं मिल रहा है, सरकार आते ही हम आपको वह पैसा देंगे। दूसरी बात - यह जो सरकार बनेगी, यह सबकी बनेगी। आपको रोजगार मिलेगा, सरकारी दो लाख रोजगार मिलेंगे, तो 36 बि‍रादरी को मिलेंगे, यह 36 बि‍रादरी की सरकार होगी, यह याद रख लीजिए और आखरी बात - यह जो छोटी-छोटी पार्टियां घूम रही हैं, यह बीजेपी की ‘बी’ टीम, ‘सी’ टीम, ‘डी’ टीम ‘ई’ टीम, मतलब लाइन लगी हुई है। यह लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है। यह लड़ाई संविधान बचाने और संविधान को खत्म करने वाले लोगों के बीच में लड़ाई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर