डाक टिकट संग्रह पर संगोष्ठी और प्रशनोत्तरी का आयोजन
० इरफ़ान राही ०
नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली डाक प्रखंड (डाक विभाग) द्वारा अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, दिलशाद गार्डन दिल्ली में फिलाटेली (डाक टिकट संग्रह) पर एक संगोष्ठी और प्रशनोत्तरी का आयोजन किया गया| इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों और डाक टिकट प्रेमियों के बीच डाक टिकट संग्रह के महत्व और इसकी एतिहासिक धरोहर को बढ़ावा देना था | संगोष्ठी में श्री पुलक गुप्ता, फिलाटेलईस्ट ईस्ट दिल्ली ने डाक टिकट संग्रह की एतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला I उन्होंने बताया की डाक टिकट न केवल एक संचार का माध्यम है,बल्कि यह देश की संस्कृति, एतिहासिक घटनाओं का भी प्रितिनिधित्व करते है |
नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली डाक प्रखंड (डाक विभाग) द्वारा अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, दिलशाद गार्डन दिल्ली में फिलाटेली (डाक टिकट संग्रह) पर एक संगोष्ठी और प्रशनोत्तरी का आयोजन किया गया| इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों और डाक टिकट प्रेमियों के बीच डाक टिकट संग्रह के महत्व और इसकी एतिहासिक धरोहर को बढ़ावा देना था | संगोष्ठी में श्री पुलक गुप्ता, फिलाटेलईस्ट ईस्ट दिल्ली ने डाक टिकट संग्रह की एतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला I उन्होंने बताया की डाक टिकट न केवल एक संचार का माध्यम है,बल्कि यह देश की संस्कृति, एतिहासिक घटनाओं का भी प्रितिनिधित्व करते है |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रुचिरा भटनागर प्रधानाचार्य अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, दिलशाद गार्डन दिल्ली ने कहा “फिलाटेली एक मनोरंजक और ज्ञानवर्धक गतिविधि है जो छात्रो को इतिहास और संस्कृति के प्रति जागरूक करती है. हमें इसे बढ़ावा देने के लिये और अधिक प्रयास करने चाहिये | डाक विभाग के अधिकारी साजिद विशाल ने कहा कि डाक विभाग देश की पहचान है और शान हे देश की प्रगति और लोगों के विश्वास का प्रतीक भारतीय डाक विभाग है इसके हज़ारों कर्मचारी आपकी डाक, आपके पैसों के संरक्षण तथा आपके रिश्तों को मजबूत बनाने में सहयोग करते हैं। सहायक अधीक्षक डाकघर और योगेंदर सिंह , इंस्पेक्टर पोस्ट ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया और उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बधाई और पुरस्कार प्रदान किये इस अवसर पर सैंकड़ों स्कूली बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिरकत की।
टिप्पणियाँ