ओएसपीएल के 200 से अधिक डीलरशिप मौजूद और चालू वित्त वर्ष तक यह 250 करने की योजना

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और स्वच्छ ऊर्जा परिवहन देने में ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड ने अपने दूसरे फ्लैगशिप डीलरशिप खुलने की इसे अपना गौरव बताया है। नया डीलरशिप खुलने से भारतीय बाजार में कम्पनी का दबदबा बढ़ेगा। नया शोरूम नई दिल्ली में है जहां ओमेगा सेकी के कार्गाे और पैसेंजर इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर मॉडल उपलब्ध होंगे। यहां ग्राहकों को अत्याधुनिक ईवी तकनीक का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी थे।

ओमेगा सेकी ने दूसरा फ्लैगशिप डीलरशिप शुरू कर पूरे भारत में सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा देने और कार्बन फुटप्रिंट कम करने का इरादा मजबूत कर लिया है। नया डीलरशिप कंज्यूमर और कमर्शियल ईवी वाहनों का खास केंद्र होगा, जहां से पूरे क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन लेने का चलन बढ़ेगा। कम्पनी का पहला शोरूम अगस्त 2021 में पुणे में खुला था। आज ओएसएम के 200 से अधिक डीलरशिप हैं और इस वित्त वर्ष के अंत तक 250 संपर्क केंद्र बनाने की योजना है।

ओमेगा सेकी अपनी हाइ-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर प्रोडक्ट रेंज़ के साथ शहर और गांव-देहात दोनों जगहांे के ग्राहकों को परिवहन का किफायती, विश्वसनीय और पर्यावरण के लिए सुरक्षित विकल्प देती है। इस डीलरशिप से क्षेत्र के लोगों को न सिर्फ वाहन लेना आसान होगा, बल्कि बिक्री के बाद बहुत अच्छी सेवाएँ मिलेंगी। ईवी चार्जिंग के बजोड़ समाधान मिलेंगे और ग्राहक सहायता भी उच्च स्तरीय होगी।

इस लॉन्च पर ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य स्ट्रैटजी अधिकारी विवेक धवन ने कहा, ‘‘ओमेगा सेकी भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का नया दौर शुरू करने का मजबूत इरादा रखती है। नया डीलरशिप इसकी मिसाल है। कम्पनी तेजी से कदम बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन सुलभ बनाने के साथ-साथ जीवाश्म ईंधन पर देश की निर्भरता का कम कर रही है। यह स्वच्छ और सस्टेनेबल भविष्य बनाने की ओर कम्पनी का बड़ा कदम है।

 धवन ने बताया, ‘‘हमारे फ्लैगशिप शोरूम रिटेल सेंटर से कहीं बढ़ कर बेहतरीन सेवा-सुविधा देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं - ये ग्राहकों और नए डीलरों दोनों के लिए एक्सपीरियंस सेंटर और सीखने के केंद्र हैं। यहाँ न सिर्फ अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन टेक्नोलॉजी देखने, बल्कि नए डीलर को जानकारी और विशेषज्ञता प्राप्त करने का दिलचस्प माहौल मिलेगा। व्यावहारिक जानकारी व अनुभव देने के इस नजरिये से हमारे भागीदार अपने नेटवर्क ग्राहकों को बेहतरीन सेवा और सहायता देने में अधिक कारगर होंगे। इससे पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का चलन बढ़ेगा।’’

नए डीलरशिप के अत्याधुनिक शोरूम में इंटरैक्टिव डिस्प्ले, प्रोडक्ट डेमोंस्ट्रेशन और नवीनतम ईवी तकनीक का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा। ग्राहक विभिन्न मॉडलों को जानेंगे, ईवी के लाभ समझेंगे और प्रशिक्षित विशेषज्ञों से सलाह लेकर निजी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे सही वाहन चुनेंगे। जानकारी और व्यक्तिगत अनुभव देने के बारे में ओम साई राम मोटर्स की फाउंडर सुश्री रितिका नारंग ने कहा, ‘‘हमारा नया फ्लैगशिप शोरूम सिर्फ़ इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की जगह नहीं है - यहां ग्राहकों को ग्रीन मोबिलिटी में मौजूद बड़े बदलाव की क्षमता के बारे में जानने और इससे जुड़ने का मौका मिलेगा।

 हम उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव देकर इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जो भी संशय हो दूर करेंगे और पूरी जानकारी लेकर वाहन खरीदने का अवसर देंगे। ईवी का चलन तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए यह ज़रूरी है कि हम न सिर्फ अत्याधुनिक प्रोडक्ट पेश करें, बल्कि जागरूकता भी बढ़ाएँ और लोगों को बताएं कि इलेक्ट्रिक वाहन से हमारे समुदाय और पर्यावरण को कितना अधिक लाभ मिलने वाला है।’’

ओमेगा सेकी के दूसरे फ्लैगशिप डीलरशिप में वाहन पेश करने के अलावा सभी सुविधाओं के साथ सर्विस सेंटर होगा जहां मेंटेनेंस और सर्विसिंग के काम किए जाएंगे। कम्पनी की योजना सभी ग्राहकों को खरीद से लेकर बिक्री के बाद तक बेहतरीन सेवा देने की है, ताकि इलेक्ट्रिक वाहन खरदीने का निर्णय लेना पहले से कहीं अधिक आसान हो जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वाणी का डिक्टेटर – कबीर