जयपुर सिल्वर शो का आयोजन 23 से 25 नवम्बर तक सीतापुरा JECC में

० आशा पटेल ० 
जयपुर। अधिकाश इंटरनेशनल की ओर से सीतापुरा के जेईसीसी में 23 से 25 नवम्बर तक जयपुर सिल्वर शो-2024 का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर राजू मंगोडीवाला ने कहा कि छोटे- बड़े सभी शहरों के बायर्स के लिए यह शो उपयोगी साबित होगा, उन्हें यहां नए बिजनेस ट्रेंड की जानकारी मिल सकेगी। कैलाश मित्तल ने कहा कि जयपुर में सिल्वर शो पहली बार हो रहा है, इसलिए सभी ज्वैलर्स को शो का उत्साह से इसका इंतजार है।

 मातादीन सोनी ने कहा कि पहली बार में शो के आयोजन में कुछ चुनौतियां हो सकती हैं, लेकिन आने वाले समय में यह एक ब्रांड के तौर पर पहचान बनाएगा। इसके आयोजक सुनील कुमार, मनीष सिंह और मुकेश कमल का कहना है कि रत्‍न नगरी जयपुर में पहली बार खासतौर पर सिल्वर यानी चांदी के आभूषण, ऑरनामेंट और अन्य आइटम के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश- विदेश के एग्जीबिटर्स और बायर भाग लेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर