पुष्कर मेला : पहली बार 52 घाटों पर होगी बनारस के समान महा आरती

० आशा पटेल ० 
अजमेर | सजे-धजे ऊंटों का रेला, आगे-आगे ऊंट पर नगाड़ा वादन इस तरह से श्री पुष्कर पशु मेला का आगाज होने जा रहा है। कैमल मार्च में जिला प्रशासन की ओर से 'सेव द कैमल' का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही मेले का आगाज होगा। पुष्कर मेले में पहली बार ब्रह्मा मंदिर एंट्री प्लाजा में 12 नवंबर को मधु भट्ट द्वारा ध्रुपद और 13 नवंबर को प्रसिद्ध भजन गायक गौतम काले क्लासिकल संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। 
पुष्कर मेले में पहली बार 52 घाटों पर एक साथ महाआरती की जाएगी। इसके लिए शहर के कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स से मदद ली जाएगी। प्रत्येक घाट के लिए अलग-अलग टीमें गठित होंगी, कुल 52 टीमें महाआरती की व्यवस्थाएं संभालेंगी। पुष्कर में पूर्व में कभी इस तरह का आयोजन नहीं हुआ, जिसमें 52 घाटों पर एक साथ एक ही समय पर महाआरती की गई हो। पुष्कर मेले में इस बार दो सेलीब्रिटी हैं। 12 नवंबर को फेमस गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे और 14 नवंबर को अनूप जलोटा भजन पेश करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन