नेपाल-भारत और वैश्विक भाईचारे पर विचार-विमर्श

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : नेपाल के पूर्व सांसद, संविधान सभा के स्थाई सदस्य एवं नेपाली जनता दल के अध्यक्ष हरि चरण शाह ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रो. एस. एस. डोगरा से नेपाल-भारत संबंधों एवं वैश्विक भाईचारे को बढ़ावा देने के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया । इस मुलाकात में दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने तथा समाज और राष्ट्र के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

हरि चरण शाह ने इस दौरान कहा कि नेपाल और भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक रिश्ते हमेशा से ही गहरे रहे हैं, और इन संबंधों को आगे और भी मजबूती देना समय की मांग है। वैश्विक स्तर पर शांति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग की महत्ता पर बल दिया गया।
बैठक में उपस्थित समाजसेवी उमेश कुमार ने सामाजिक विकास, आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और बढ़ाने के लिए सुझाव साझा किए, ताकि दोनों देशों के नागरिकों के बीच भाईचारे और सामंजस्य को और सुदृढ़ किया जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी