इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव जीतकर आ रही है : पायलट

० आशा पटेल ० 
 जयपुर - सचिन पायलट ने कहा कि 11 महीने हो गए MOU नहीं दिखा रहे हैं. मैं चैलेंज करता हु क्या एमओयू हुआ दिखाओ। सरकार लगातार पेपर लीक के जरिए बड़े मगरमच्छ को पकड़ने की बात कर रही थी. 11 महीने की सरकार का कार्यकाल हो चुका है, कौन सा मगरमच्छ पकड़ा गया है. पायलट ने कहा कि यह चुनाव मात्र इसलिए हो रहा है, क्यू की यहां के विधायक सांसद बन गए हैं. यह चुनाव दो दलों का चुनाव है. मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्री भटक रहे हैं. जबकि वही कह रहे थे कि हमारा उम्मीदवार कमजोर है. । यदि कांग्रेस का प्रत्याशी कमजोर है तो क्यों भटक रहे हो आप सब।

उन्होंने पूछा की खाद डीएपी के क्या हाल हैं ? जो वादे किए थे, पूरे नहीं किए. अब झोली भटकाये क्यों घूम रहे है. क्योंकि 10 महीने में काम नहीं किया. यहां अधिकारी हावी है.आगे कहा की इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव जीतकर आ रही है. उन्होंने कहा कि मैं अलग-अलग राज्यों में लगातार दौरे कर रहा हूं. हाल में केरल से आया हूं. वायनाड़ में कार्यकर्ताओं की समक्ष इस बात की चुनौती है कि प्रियंका गांधी 5 लाख वोटों से भी ज्यादा से जीतकर आए । पायलट ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान से खिलवाड़ करना चाहती थी, इसीलिए अब की बार 400 बार का नारा दिया था. लेकिन जनता ने उन्हें रोक दिया और उन्हें संविधान के साथ खिलवाड़ करने का मौका नहीं मिला.।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वाणी का डिक्टेटर – कबीर