अमर शहीद रविन्द्र सिंह रावत - पोलू भाई के बलिदान का कर्ज राज्य कभी चुका नहीं पायेगा - अभिनव थापर

० योगेश भट्ट ० 
देहरादून - देहरादून नगर निगम के रायपुर विधानसभा अंतर्गत वार्ड 56 क्षेत्र के नेहरू कालोनी में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अमर शहीद रविन्द्र सिंह रावत - पोलू भाई - की जयन्ती पर कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी के प्रयास से शहीद पोलू स्मारक का निर्माण किया गया और अब हर वर्ष शहीद पोलू की जयंती के कार्यक्रम मनाया जाता है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने अमर शहीद पोलू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की यह उत्तराखंड राज्य 42 शहादतों और असंख्य मातृशक्ति, बुजुर्गों, युवाओं के संघर्षों की देन है। पहले हमने राज्य बनाने के लिये संघर्ष किया, अब हम राज्य बचाने का संघर्ष कर रहे हैं।
पोलू भाई के स्मारक को बनाने व उनकी जयन्ती को हर वर्ष मानने के लिए क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी को साधुवाद। कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी ने बताया कि अमर शहीद को श्रद्धांजलि देकर क्षेत्रवासी अमर शहीद रविंद्र सिंह रावत - पोलू भाई को पुष्प अर्पित कर नमन करतें है। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, संयोजक पार्षद अमित भंडारी, संजय बहादुर सिंह, पुष्पा रतूड़ी, हृषिता भंडारी, धनेश्वरी नौटियाल, गीता रावत, नीलम जुनेजा, शशि पंवार, सुरजीत शर्मा, प्रदीप जोशी, महेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र पोखरियाल, बब्बन सती, रिपु दमन सिंह, नवीन रमोला, रावत, वीरेंद्र पोखरियाल, बब्बन सती, रिपु दमन सिंह, नवीन रमोला, विजयपाल रावत आदि ने भाग लिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"