टाईम बैंक आहान वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर का हुआ उद्घाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । यदि आप प्रसन्न रहते हैं, खुश रहते हैं तो आपको बुढ़ापा ना कभी सताएगा ना कभी महसूस होगा । इसलिए सदैव खुश रहें, परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों। खुश रहना अपने अंदर का ही गुण है । आपको कोई खुश नहीं कर सकता जब तक आप स्वयं ना चाहें । ये कहना था प्रसिद्ध समाजसेवी राजू मँगोड़ीवाला का जो जनपथ श्याम नगर में टाईम बैंक ऑफ इंडिया एवं आहान फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से प्रारंभ किए गए वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर का उद्घाटन कर रहे थे ।

मुख्य अतिथि के रूप में राजू मँगोड़ीवाला ने इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता आपकी सबसे बड़ी पूंजी है । उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए कि चाहे कितनी भी व्यस्तता हो, प्रतिदिन कुछ समय अपने घर के बुजुर्गों के साथ अवश्य बिताएं । ये वो वृक्ष हैं जिन्होंने आपको छाया दी, फल दिए, सुरक्षा दी । आज हमें इनकी सार संभाल करनी है ।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने गीत, चुटकुलों के साथ खूब आनंद उठाया । आहान फाउंडेशन की संस्थापिका मीता माथुर का आभार प्रकट करते हुए टाईम बैंक गवर्निंग कॉउंसिल सदस्य ओ पी गुप्ता ने बताया कि मीता ने डे केयर के लिए यह स्थान निशुल्क उपलब्ध कराया है । यहाँ प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक वरिष्ठ नागरिक आकर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

संयोजक केशव गुप्ता ने जानकारी दी कि यहाँ केरम, शतरंज, ताश, अध्ययन हेतु धार्मिक एवं सामाजिक पुस्तकें आदि उपलब्ध रहेंगी । टाईम बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक पी सी जैन ने बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार एवं टाईम बैंक ऑफ इंडिया के मध्य उनके नागरिकों के लिए टाईम बैंक ऑफ इंडिया की सेवाएं प्रारंभ करने के लिए बातचीत चल रही है । मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू टाईम बैंक ऑफ इंडिया की अवधारणा एवं कार्यप्रणाली से बहुत प्रभावित हैं ।

धन्यवाद करते हुए टाईम बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक मैनिजिंग ट्रस्टी अनिल खोसला ने कहा कि टाईम बैंक ऑफ इंडिया, भारत में कई शहरों में अपनी शाखाओं के माध्यम से निशुल्क रूप से एकाकी बुजुर्गों का सहारा बन रही है । इसकी सदस्यता भी निशुल्क और ऑनलाइन उपलब्ध है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन