आधुनिक इंडिया के बैनर तले बिरसा मुंडा जयंती धूमधाम से मनाई गई

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली -- आदिवासी धरती अबा नाम से प्रसिद्ध महानायक बिरसा मुंडा का 150 वीं जयंती दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडकल कॉलेज में स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में आधुनिक इंडिया के बैनर तले बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई . इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय जनजाति मंत्री जुएल ओराम मौजूद थे. सबसे पहले आदिवासी परंपरा अनुसार धरती अबा बिरसा मुंडा के चित्र में फूलो द्वारा उनका नमन किया गया उसके उपरांत दीप प्रज्वलित करके सभी अतिथियों का पारम्परिक गमछा से स्वागत किया गया.
इस मौके पर जुएल ओराम ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के आदिवासी उनको भगवान कि तरह पूजा करते हैं , उनसे प्रेरणा लेते हुए, हमे भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. उनका जीवन पूरा आदिवासियों के उत्थान के लिए समर्पित था, उस धरती आबा को शत शत नमन. विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे लोक सभा सांसद जयंत बासुमतारी ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा कि बजह से ही आज हम यहा पर हैं, उन्होंने सिर्फ 25 वर्ष के उम्र में ब्रिटिश को हिला कर रख दिया था, 
उन्होंने ब्रिटिश के खिलाफ उलगुलान का शंखनाद किया था, अंत में ब्रिटिश ने उन्हें जहर देकर मार डाला, उन्होंने कहा कि आदिवासी का जमीन ही उनका संपत्ति हैं, अगर उन्हें जमीन से अलग कर दिया गया तो वह बिल्कुल अकेले रह जायेंगे. जहा भी आदिवासी हैं वहा का जंगल सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि मुझे विस्वास हैं कि आगे भी आधुनिक इंडिया आदिवासी के लिए इस तरह का कार्य करते रहेंगे. उन्होंने युवाओ को अपने संस्कृति को बचाये रखने का अपील किया अपना संस्कृति ही अपना परिचय हैं कहकर उन्होंने कहा. केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने देश के विभिन्न राज्यों के 17 लोगों को बिरसा मुंडा सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रतिनिधियों द्वारा उलगुलान नाम से एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया.
मौजूद रहे असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने अपने संबोधन बिरसा मुंडा के बलिदान के बारे में बताया तथा उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही जनजाति गौरव दिवस की विशेषता के बारे लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा देश के कई विशिष्ट लोगों को बिरसा मुंडा सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में अंगोला के डिप्टी राजदूत भी मौजूद रहे।
वक्ताओं ने बिरसा मुंडा के सामाजिक और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए आदिवासियों के जंगल और जमीन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया। देश के राजनीतिक नेतृत्व द्वारा आजादी के बाद भी बिरसा मुंडा को उचित सम्मान न दिए जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में मांग की गईं कि राजधानी में एनडीएमसी एरिया में कहीं उपयुक्त स्थान पर बिरसा मुंडा की मूर्ति लगाईं जाए। उनके नाम पर राजधानी में कम से कम एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाए जहां आदिवासी समुदाय के लोग मिलजुल कर विचार-विमर्श कर सके
और अपने कार्यक्रमों को अंजाम दे सके। कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के नाम पर एक सड़क या लेन का नाम रखने की भी मांग की गईं। कार्यक्रम में संगम विहार खड़िया ग्रुप, बिनोला संथाल ग्रुप, खड़िया ग्रुप, मासीगढ़, लेपचा ग्रुप , मिसिंग समुदाय ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में पड़ोसी देश नेपाल , असम, बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ और राजस्थान से भी बड़ी संख्या में आदिवासी लोग शामिल हुए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन