बिहार पवेलियन में डेढ़ लाख की रामायण की मिथिला पेंटिंग लोगों को कर रही है आकर्षित

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली, इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में बिहार पवेलियन अपनी कला, संस्कृति, और हस्तशिल्प के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह बिहार पवेलियन में लगे बिहार संग्रहालय के प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं पद्मश्री व स्टेट अवॉर्डी कलाकारों द्वारा बिहार के टिकुली आर्ट, मिथिला पेंटिंग एवं टेरोकोटा कला की लाईव डेमो की तारीफ की l उन्होंने कहा कि इन सम्मानित कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं का जीवंत प्रदर्शन मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए खास है वह इन सम्मानित कलाकार के उत्पादों के खरीदारी के साथ साथ उसको बनते भी देख रहे हैं l
इस बार 24 नवंबर को बिहार दिवस मनाया जाएगा, जिसमें बिहार सरकार के उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नितीश मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे l बिहार दिवस पर मंत्री बिहार दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बार मेले में मधुबनी पेंटिंग, सिकी आर्ट, और अन्य हस्तशिल्पों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इन कलाओं ने न केवल बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया है, बल्कि नवाचार के जरिए इन्हें आधुनिक बाजारों में भी पहचान दिलाई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन