तनाएरा ने किया जयपुर में दूसरा स्टोर लांच

० आशा पटेल ० 
जयपुर। टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा ने जयपुर में दूसरे और राज्य में तीसरे स्टोर के लॉन्च के साथ राजस्थान में अपने फुटप्रिन्ट का विस्तार किया है। शहर के साड़ी प्रेमियों को लुभाने वाला यह स्टोर वैशाली नगर में 2200 वर्गफीट में फैला है। स्टोर का उद्घाटन तनाएरा के नेशनल सेल्स मैनेजर, अनिरबन बैनर्जी की मौजूदगी में किया गया। इस स्टोर में एक विशेष वैडिंग ज़ोन भी है, जो शादी की खरीददारी से संबंधित सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा। यहां उपभोक्ता हाथ से बनी साड़ियों की व्यापक रेंज जैसे शुद्ध सिल्क, कॉटन इकत, कोटा डोरिया, बनारसी, टसर, जामदानी, चंदेरी और माहेश्वरी, कांजीवरम, साउथ सिल्क, संबलपुरी और वेगन कलेक्शन की खरीददारी कर सकते हैं।

स्टोर में नया लॉन्च किया गया तारिणी कलेक्शन, ब्रह्मांड के सौंदर्य पर आधारित इस कलेक्शन में विशेष रूप से तैयार की गई 100 साड़ियां हैं। शानदार फैब्रिक जैसे सिल्क, ऑर्गेन्ज़ा, टिश्यू, विस्कॉस, टसर और कॉटन में बना यह कलेक्शन अंतरिक्ष की ज्यामिती और आकाश के तारों के सौंदर्य से प्रेरित है। यहां शुद्ध एवं प्राकृतिक फैब्रिक से बनी हस्तनिर्मित साड़ियां, ब्लाउज़, रैडी-टू-वियर आउटफिट, कुर्ता और अनस्टिच्ड कुर्ता सेट, लहंगा, स्टोल्स, इनर और ट्राउज़र उपलब्ध हैं। इस अवसर पर तनाएरा के नेशनल सेल्स मैनेजर, अनिरबन बैनर्जी ने कहा, ‘‘जयपुर में नए स्टोर की ओपनिंग के साथ तनाएरा का विस्तार एक शहर जिसे अपनी समृद्ध टेक्सटाईल धरोहर के लिए जाना जाता है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन