रैन बसेरों में मुथूट फाइनेंस ग्रुप ने सोफिया NGO संग मिलकर बांटे 1500 कम्बल

० इरफ़ान राही ० 
नयी दिल्ली : हर साल की तरह इस साल भी "सर्दी से राहत" अभियान के तहत मुथूट फाइनेंस ग्रुप के कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत दिल्ली मे रहने वाले बेघर लोगो को 1500 कम्बल वितरण किये जिसमे मुख्य अतिथि दिलीप कुमार आर्य मुथूट फाइनेंस ग्रुप के सीएसआर हेड मौजूद रहे मुथूट ग्रुप भारत की 100 बड़ी कंपनी मे शामिल है और समाज के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है जिससे समाज मे बदलाव लाया जा रहा है सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी दिल्ली सरकार के साथ मिलकर सेंट्रल दिल्ली मे 25 रेन बसेरे चलाती है जिसमे महिला, बच्चे, परिवार व् पुरुष शेल्टर है
 जिनमे करीब 2500 लोग रहते जिनकी देख रेख सोफिया एनजीओ की टीम दिन रात करती है. दिल्ली मे सर्दी ने दस्तक दे दी है इसको ध्यान मे रखते हुए पहले ही सोफिया ने मुथूट ग्रुप से प्रार्थना की और उन्होंने उसे स्वीकार करते हुए 1500 कम्बल देने का वादा किया और बेहतरीन कम्बल दिए जिसे पाकर रेन बसेरों मे रहने वाले लोग बेहद खुश हैं इसमें सेंट्रल दिल्ली के तुर्कमान गेट, जामा मस्जिद, उर्दू पार्क, शंकर गली, फतेहपुरी, दंगल मैदान, कबीर बस्ती, गीता घाट, हिम्मत गढ आदि शामिल है इस मौके पर सोफिया टीम मैनेजर रवि कांत मिश्रा, दिवाकर, विक्की शर्मा, आदि मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन