सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन : स्वस्थ भविष्य की दिशा में,हाथ धोने से शुरुआत

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन – आईटीसी सैवलॉन की एक पहल जो व्यवहार में बदलाव लाने पर केंद्रित है। 2016 में शुरू हुए इस मिशन ने भारत के सबसे बड़े स्कूल-आधारित निवारक स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ से अधिक बच्चों के साथ सीधे संपर्क किया है। रोकथाम योग्य संक्रमण हमारे देश पर भारी आर्थिक बोझ डालते हैं, और नियमित रूप से हाथ धोना बीमारियों के प्रसार को रोकने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। लेकिन इस आदत को बनाए रखने के लिए निरंतर जोर और जुड़ाव की आवश्यकता होती है।

मिशन के प्रभाव को मापने और आंकने के लिए, आईटीसी ने कांतार के साथ मिलकर एक अध्ययन कराया, जिसमें सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के स्कूल संपर्क कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित किया गया। 
87% माताओं ने बताया कि उनके बच्चों में बीमारी की घटनाएं कम हुई हैं। 90% बच्चों को हाथ धोने के चरण सही तरीके से याद थे – यह दर्शाता है कि उन्होंने यह कौशल सीखा है। 96% बच्चों को टॉयलेट का उपयोग करने के बाद हाथ धोना याद रहा – एक महत्वपूर्ण हस्तक्षेप बिंदु। सभी बच्चों ने सुनिश्चित किया कि उन्होंने स्कूल में टिफिन खाने से पहले हाथ धोए। कार्यक्रम के संपर्क में आए 95% बच्चों को यह इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ इसके बारे में चर्चा की।

"स्वस्थ बच्चे, मजबूत भारत" के सिद्धांत के अनुरूप, सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन बच्चों को ‘सामुदायिक परिवर्तन के चैम्पियन’ के रूप में तैयार करने का प्रयास जारी रखता है, जो सही हाथ स्वच्छता की आदतों का अभ्यास और प्रोत्साहन करते हैं। यह भारत के स्वास्थ्य के भविष्य में एक दीर्घकालिक निवेश है," आईटीसी लिमिटेड के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस के डिविजनल चीफ एग्जीक्यूटिव, समीर सतपथी ने कहा। हाथ धोना एक महत्वपूर्ण कौशल है, और सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन यह सुनिश्चित करता है कि बच्चे इसे कम उम्र में ही सीख लें। कार्यक्रम ने बच्चों में हाथ धोने की आदत को बढ़ावा देकर व्यवहारिक बदलाव लाने में सफलता पाई है। इस पहल का उद्देश्य है कि बच्चे स्वच्छता के अच्छे मानकों को अपनाएं और अपने साथ-साथ अपने समुदाय के स्वास्थ्य की भी रक्षा करें।

सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन की खासियत इसके नए और आकर्षक तरीके हैं। सिर्फ जानकारी देना काफी नहीं, इस मिशन ने बच्चों के लिए स्वच्छता को प्रेरणादायक और मजेदार बनाने पर जोर दिया है। सचिन तेंदुलकर के साथ "हैंड एम्बेसडर" अभियान, रैपर एमीवे बंटाई के साथ "हाथ धोना कूल है," और “सैवलॉन हेल्दी हैंड्स चॉक स्टिक्स” जैसे नए उपाय ने बच्चों को हाथ स्वच्छता से जोड़ा। इन रचनात्मक प्रयासों ने हाथ धोने को बच्चों के लिए आसान और मजेदार बनाया, जिससे स्वच्छता के प्रति उनकी सोच में बड़ा बदलाव आया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन