पिंक सिटी प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकारों के आजीवन अधिस्वीकरण कार्ड जारी

० आशा पटेल ० 
जयपुर । जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय और जयपुर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों द्वारा अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए अधिस्वीकरण कार्ड नवीनीकरण का कैम्प आयोजित किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने बताया कि दो दिवसीय शिविर के प्रथम दिन राज्य सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के उपनिदेशक रजनीश शर्मा की उपस्थिति में पत्रकारों के अधिस्वीकरण कार्ड का नवीनीकरण किया गया।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय से अनिल सोनी, मनोज कुमार माहेश्वरी ,चन्द्रकान्त शर्मा, महेश शर्मा, मनोज मीणा, विकास शर्मा, साथ ही जयपुर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से चारू मीणा, अनिल सैनी ने सहयोग किया। शिविर में 75 साल के अधिस्वीकृत स्वतंत्र पत्रकारों को आजीवन अधिस्वीकरण कार्ड जारी किए गए।
प्रथम दिन सैकड़ो पत्रकारों के कार्ड का नवीनीकरण किया गया। शिविर का आयोजन सोमवार 23 दिसम्बर को भी जारी रहेगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, शालिनी श्रीवास्तव, संजय गौतम आदि उपस्थित रहे | केम्प में वरिष्ठ पत्रकार एवं युवा पत्रकारों ने अपने अपने कार्ड का नवीनीकरण करवाया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी