रिलायंस रिटेल ने होम थिएटर टीवी की नई रेंज लॉन्च की

० आशा  पटेल ० 
नई दिल्ली : रिलायंस रिटेल ने छह होम थिएटर एलईडी टीवी की रेंज लॉन्च की है। इन्हें ऑडियो उपकरण बनाने में महारत रखने वाले कंपनी हरमन के साथ साझेदारी में बनाया गया है। बीपीएल ब्रांड के तहत लॉन्च किए गए इन टीवी को कुछ इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि ग्राहकों को बेहतरीन साउंड और पिक्चर क्वालिटी के साथ सिनेमा देखने जैसा एक्सपीरियंस मिले। कंपनी के मुताबिक बाजार में हाई-क्वालिटी व हाई-डेफिनेशन डिजिटल कंटेंट तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ता ऐसे टीवी की तलाश में हैं जो शानदार ऑडियो आउटपुट और इमर्सिव पिक्चर क्वालिटी वाला एंटरटेनमेंट परोस सके।

 इसके लिए रिलायंस रिटेल के ऑडियो-ईएफएक्स ट्यूनिंग सॉफ्टवेयर और हरमन के सहयोग से बीपीएल होम थिएटर टीवी रेंज लॉन्च की है। लॉन्च की गई रेंज के सभी छह होम थिएटर पूरी तरह 'मेड-इन-इंडिया' हैं। बीपीएल होम थिएटर एलईडी टीवी अब देश भर में इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, रिटेल आउटलेट्स और जियो मार्ट और रिलायंस डिजिटल.इन जैसे ई कॉमर्स मार्केटप्लेस पर भी उपलब्ध हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन