सरगम मंदिर मेरठ के द्वारा शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन
० योगेश भट्ट ०
मेरठ : किराना घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतज्ञ एवं संस्थापक (सरगम मंदिर ) पंडित जगदीश मोहन स्मृति में सरगम मंदिर मेरठ के द्वारा शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी कला को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डॉ॰ अंशु जिंदल एवं डॉ॰ सुनंदा मुकेश के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी ईशा जिंदल ने राग यमन में निबद्ध-जगमग जग दीप जले बंदिश में किया।दिल्ली से आए वेदांश मोहन ने अपने गायन का आरंभ राग गोरख कल्याण से किया जिसमें आपने विलंबित एवं द्रुत रचना प्रस्तुत की। आलाप प्रधान सुंदर गायकी और तानों की तैयारी अप्रतिम रही। तबले पर आपके साथ पंडित प्रदीप सरकार और हारमोनियम पर श्री कृष्ण भारद्वाज ने मनोहारी संगत की। शुभम सरकार ने, आपने राग जों में मध्यम एवं द्रुत बंदिश प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। आपके साथ तबले पर पंडित प्रदीप सरकार ने चमत्कृत कर दिया गायन एवं वायलिन की जुगलबंदी ने समा बाँध दिया।
कार्यक्रम में सृजॉय बैनर्जी, अनूप सिंह, राजीव शर्मा, कुमुद पाण्डेय, डॉ॰ संतोष शर्मा, डॉ शैल शर्मा, श्रीमती नीरा, विक्रांत जैसे कई प्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया एवं संयोजन डॉ॰ रागिनी प्रताप, डॉ॰ दीपक शर्मा एवं डॉ॰ सुनन्दा मुकेश द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ