आवास फाइनेंशियर्स ने किया बनवासी छात्रावासों में ट्रैक सूट का वितरण

० आशा पटेल ० 
जयपुर। वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस के अवसर पर आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड
मानसरोवर जयपुर के माध्यम से और राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित छात्रावासों
के विद्यार्थियों एवं खिलाडियों हेतु 575 ट्रैक सूट और क्षेत्र की महिला कार्यकर्ताओं के लिए 305 साडियां वितरण की गई। कार्यक्रम मे मुख्य अंतिथि आवास फाइनेंसर के सीसीओ सुरेंन्द्र सिंह सिहाग रहे। अध्यक्षता प्रवीण जोधपुर, मुख्य वक्ता अ.भा. वनवासी कल्याण आश्रम के सह संगठन मंत्री भगवान सहाय एवं विशिष्ट अतिथि उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एल बामणिया क्षेत्र संगठन मंत्री विपुलभाई पटेल एवं हितरक्षा के आयाम प्रमुख संजय कुलकर्णी रहे।
इस अवसर पर भगवान सहाय ने कल्याण आश्रम द्वारा समाज में हुए कार्यो का उल्लेख किया साथ ही जनजाति समाज के गौरव एवं आजादी में योगदान की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह ने आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड के माध्यम से देशभर में संचालित 370 शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यं का उल्लेख किया । साथ ही बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष पर बिरसा मुंडा के आजादी और स्वधर्म रक्षण में योगदान विषय पर मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रवीण ने वनवासी कल्याण परिषद् एवं आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी, उपाध्यक्ष जगदीश जोशी, प्रदेश सह संगठन मंत्री हररतन डामोर, अ.भा. ग्राम विकास सह प्रमुख डा. राधिका लढा, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन शंकर पटेल ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर