मीडिया विमंस ग्रुप की महिला पत्रकार मित्रों का स्नेह मिलन

० आशा पटेल ० 
जयपुर |मीडिया विमंस व्हाट्सएप ग्रुप एवं महिला जगत आकाशवाणी की महिला पत्रकार मित्रों का स्नेह मिलन गाँधीनगर रेलवे स्टेशन,बजाज नगर में सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ सहकर्मी पत्रकार दीदियाँ एक दूसरे से मिलकर ख़ुशी से सराबोर हुईं तो वहीं नई पत्रकार साथी भी वरिष्ठ महिला पत्रकारों से मिलकर गौरान्वित हुईं। अपने-अपने परिचय के साथ सबने अपने-अपने जीवन और कार्यक्षेत्र के अनुभव के साथ-साथ खट्टी-मीठी बातें आपस में साझा कीं। 
कार्यक्रम के दौरान रेशमा खान ने सरप्राईज़ किया आयोजक शालिनी श्रीवास्तव को शॉल, माला और गिफ़्ट के साथ.स्वागत किया |.शालिनी श्रीवास्तव ने बताया की यह तो हम सबको जोड़ने का मेरा बहाना था कोई उत्सव नहीं। उनके तो प्यार,विश्वास और स्नेह की ताक़त में ही सब समा जाता है। शालिनी ने कहा की आशा पटेल की आशा-सेतु उन्होंने मुझे भेंट की। ट्रेन में यात्रा करूँगी तब उसे पढूँगी जल्द |निरूपमा दीदी के भी निश्छल प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं वो कहतीं हैं दीदी नहीं...तुम्हारी माँ जैसी हूँ मैं और उसी तरह प्यार लुटातीं भी हैं।
रमैय्या वस्ता वैय्या,इट्स टाइम टू डिस्को पर जहाँ हम सब थिरके, वहीं... ये मुलाक़ात एक बहाना है जैसे गीत ने माहौल सुरमई कर दिया। हमने सुनीता चतुर्वेदी का दो दिन पूर्व गुज़रा जन्मदिन ताज़ा किया और तो और अनिता जी का आने वाला जन्मदिन भी इसमें शामिल हो गया......" हैप्पी बर्थ डे बोथ ऑफ यू वन्स अगेन"|कुलदीप हिलव्यू समाचार बिज़नेस पार्टनर का साथ और सहयोग अमूल्य रहा प्लानिंग,आईडिया और हर व्यवस्था-मैनेजमेंट में बराबर के भागीदार रहे ,जो अब अपने समाचार पत्र डिवाइन पावर के मालिक भी हैं। बार-बार दिन ये आये...हैप्पी बर्थडे टू यू के साथ फिर एक बार सब ताल पर थिरके....रश्मि  का गाना,राखी शुक्ला ,मणिमाला का डांस भी बहुत शानदार रहा।
स्मृति चार्ट पर सबने अपने प्यार भरे कमेंट किये और 2025 की शुभकामनाओं को डायरी और पेन भेंट कर शालिनी ने सबको विदा किया। शालिनी ने कहा की आकाशवाणी की प्रोग्राम डायरेक्टर रेशमा ख़ान, पुष्पा गोस्वामी ,आशा पटेल ,ज़ीनत कैफ़ी,मणिमाला शर्मा ,दीपशिखा शर्मा ,अनिता शर्मा ,निरुपमा औदीच्य ,हेमलता मुराड़ ,राखी सोनी,सोमा ,राखी शुक्ला ,लता खंडेलवाल , अर्चना शर्मा , मीना शर्मा,अरुणिमा शर्मा ,सुनीता चतुर्वेदी ,ऋचा शुक्ला ,अम्बिका  ,रश्मि ,शिवानी ,शिवाली ,मोनिका खत्री ,मिताली हँसराजन,हसीन बानो आप सभी का शुक्रिया-आभार-तहे-दिल से ,जल्द कुछ और प्लान करेंगे आप सबके साथ और सहयोग से|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर