संदेश

जुलाई 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi त्यागराज नगर की रथयात्रा महोत्सव भव्य होगा Bhagwan Jagannath Rath ...

चित्र

2033 तक प्लास्टिक रीसाइक्लिंग उद्योग 6.9 बिलियन डॉलर की होने की संभावना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्लीः केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लास्टिक कचरे को कम करने और एक चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान प्रदान करता है। उन्होंने कहा, " प्लास्टिक उद्योग अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख योगदानकर्ता है और दुनिया भर में लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है।" उन्होंने हितधारकों को विभिन्न क्षेत्रों में एक ठोस और सहयोगी प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया।  उन्होंने भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित चार दिवसीय 'प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और स्थिरता पर वैश्विक सम्मेलन' (GCPRS) के उद्घाटन सत्र के दौरान इन अंतर्दृष्टि को व्यक्त किया, जहां उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। निवेदिता शुक्ला वर्मा ने इस तरह के महत्वपूर्ण विषय पर सम्मेलन आयोजित करने के लिए अखिल भारतीय प्लास्टिक निर्माता संघ (AIPMA) और पेट्रोकेमिकल्स निर्माता संघ (CPMA) के प्रयासों की प्रशंसा की, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक प्लास्टिक कचरे का क

मानव संसाधन पर विचार करता काईट : HR कॉन्क्लेव 2024

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली-एन०सी०आर स्थित काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिल्ली में HR कॉन्क्लेव 2024 नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मानव संसाधन अर्थात ह्यूमन रिसोर्सेज के क्षेत्र से सम्बंधित नामी एवं वरिष्ठ विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने मानव संसाधन के क्षेत्र में नवीन विचारों पर गहन चर्चा की और सभी उपस्थित लोगों के लिए बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। केपीएमजी, ईपीएएम, ब्रिलियो, सर्विसनाउ, हेक्सावेयर, जंगलगेम्स, न्यूजेन, एवेवा, पर्सिस्टेंट, एनटीटी डेटा, एटलसियन, डब्ल्यूएनएस, कोफोर्ज और अन्य बड़े संगठनों के प्रतिनिधियों संग संस्थान संकाय सदस्यों ने भी पैनल डिस्कशन में भाग लिया और अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। एजेंडे में "टैलेंट आइसबर्ग का निर्माण" और "भविष्य में नौकरी की भूमिका: एआई का प्रभाव" पर सत्र शामिल थे, जिनका संचालन प्रो. आदेश पांडे, डीन - आईटीएसएस, एचओडी-आईटी और प्रो. रेखा कश्यप, एचओडी - सीएसई एआईएमएल द्वारा किया गया। इनके अतिरक्त अन्य विभागों के डीन और प्रमुखों ने भी नेटवर्किंग सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया और

ग्रामीण फाउंडेशन और ओएनडीसी नेटवर्क ने महिलाओं और छोटे उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए हाथ मिलाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : गरीबों, विशेषकर महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित एक अलाभकारी संगठन, ग्रामीण फाउंडेशन फॉर सोशल इम्पैक्ट, और DPIIT, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की परिवर्तनकारी ई-कॉमर्स पहल, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं हेतु सामाजिक-आर्थिक विकास और डिजिटल समावेश को बढ़ावा देने के लिए के MoU ज़रिये हाथ मिलाया है।  ग्रामीण फाउंडेशन फॉर सोशल इम्पैक्ट (या ग्रामीण) गरीबी और भूख से मुक्त दुनिया बनाने हेतु गरीबों, खासतौर पर महिलाओं को सक्षम बनाने से संबंधित पहलों में सबसे आगे रहा है। ग्रामीण के कार्यक्रम उद्यमिता, डिजिटल साक्षरता के साथ ही सक्षमता और वित्तीय समावेश को भी बढ़ावा देते हैं।  पिछले कुछ सालों में, ग्रामीण ने हर छोटी से छोटी जगह में वित्तीय समावेश के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं के रूप में अक्सर काम करने वाले व्यावसायिक संवाददाताओं की गुणवत्ता, व्यवहार्यता और पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने के तरीकों और साधनों के बारे में जानने के लिए सक्रिय रूप से काम किया है। ग्रामीण और ओएनडीसी नेटवर्क का हाथ मिलाना एक रणनीतिक कदम है, जिसका उद्देश

जि़प इलेक्ट्रिक ने 73 मिलियन डिलीवरी की उपलब्धि हासिल की, डिलीवरी पार्टनर्स ने की रिकॉर्ड कमाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली – ज़िप इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि उसके गिग वर्कर्स (अस्थायी कर्मचारियों) की कमाई में ज़बरदस्त वृद्धि हुई है। कमाई में यह वृद्धि दर्शाती है कि ज़िप इलेक्ट्रिक अपने डिलीवरी पार्टनर्स को कमाई के स्थायी और आकर्षक अवसर प्रदान करने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जि़प इलेक्ट्रिक भारत का अग्रणी टेक्‍नोलॉजी-इनेबल्‍ड ईवी-एज़-ए-सर्विस प्लेटफॉर्म है। जि़प पायलट मुख्य रूप से ईवी राइडर्स हैं, जिनकी उम्र 27 वर्ष है। इन पायलटों ने एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 8% पायलट अब हर महीने 50,000 रुपये से अधिक कमा रहे हैं, जिसमें मार्च से 50% की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, 14% जि़प पायलटों की मासिक आय बढ़कर 40,000 और 50,000 रुपये पहुंच गई है, और इसमें मार्च 2024 के मुकाबले 81% की जबरदस्त वृद्धि हुई है। कुल मिलाकर, 35% जि़प पायलट हर महीने 24,000 रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं, जो जि़प के समर्पित कर्मचारियों की आय में लगातार वृद्धि को दर्शाता है। जि़प के तिपहिया वाहन पायलटों की आय में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। 5% तिपहिया वाहन पायलट प्रति माह 80

डॉ फौज़िया खान के संसद में राज्यसभा की उप-सभापति बनने पर बधाई : ख़्वाजा एम शाहिद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली/ राज्यसभा में महाराष्ट्र के परभनी से एनसीपी की सांसद सदस्य और ऑल इंडिया एजूकेशनल मूवमेंट(एआईईएम)की सरपरस्त(Patron) डॉ फौज़िया खान को राज्यसभा में उप-सभापति नियुक्त किये जाने पर एआईईएम के अध्यक्ष व मानू विश्विद्यालय के पूर्व वाईस चांसलर ख़्वाजा एम शाहिद ने पूरी टीम की तरफ से मुबारकबाद पेश की हैं। गौरतलब है कि डॉ फौज़िया ने पिछली एआईईएम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस भी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित कराई थी। शाहिद ने डॉ फौज़िया की तारीफ़ करते हुये कहा कि मैडम तालीम के मैदान में ज़मीनी स्तर पर काफी काम करती हैं और बहुत कुछ करने का हौसला और दिलचस्पी रखती हैं। हम उम्मीद करते हैं कि देश की पार्लियामेंट में इतने बड़े पद पर रहते हुए तालीम और मुल्क की तरक़्क़ी के लिए और अधिक काम करेंगी।  शाहिद ने एआईईएम की अपनी पूरी टीम की तरफ से मुबारकबाद पेश करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।