संदेश

अक्तूबर 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गांधी की अहिंसा वादी विचारधारा से ही देश प्रगति करेगा

चित्र
०  इरफ़ान राही ०  मोहनदास करमचंद गांधी जी की अहिंसावादी विचारधारा और उनके आदर्शों पर चलकर ही हमारा देश भारत प्रगति कर सकता है गांधी जी ने अपनी सूझबूझ , उच्च विचारों वाली शिक्षा, उपवास, यात्राओं, और अहिंसावादी आंदोलनों, आत्म शक्ति, दृढ़ निश्चय के बलबूते अंग्रेज़ों से पहले अफ्रीका में और फिर भारत में बिना किसी हिंसा के भारत छोड़ो आंदोलन किया और विजय पाई उनकी विचारधारा से उनके जीवन दर्शन से हमें सीखना चाहिए किस तरीके से हम संयम और दृढ़ निश्चय के बलबूते सत्य के मार्ग पर चलते हुए कामयाबी हासिल कर सकते हैं । हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जो कि राजस्थान का था जिसमें एक भगवाधारी हिंदु युवक एक मुस्लिम सब्ज़ी वाले से उस निम्न स्तर की भाषा प्रयोग कर रहा था जो कि दुनिया के किसी भी स्कूल में नहीं पढाई जाती इसका मतलब यह है कि ये और इस जेसे लाखों नौजवान व्हाट्स अप यूनिवर्सिटी के प्रोडक्ट्स हैं जहां युवाओं को धार्मिक उन्माद की शिक्षा दी जाती है। वहीं दूसरी तरफ़ वक़्फ़ बोर्ड के नाम पर कुछ मुस्लिम संगठनों ने हाय तौबा मचा रखी है जबकि इस बात पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है कि मुसलमानों इन सं

राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सौंपा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  प्रदेश में सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार की अकर्मण्यता के कारण उत्पन्न जन समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया गया। साथ ही  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर, गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन व वस्त्र वितरण, वृक्षारोपण, निःशुल्क मेडिकल चैक अप कैम्प, अस्पतालों में मरीजों का फल वितरण, गौशालाओं में गायों का गुड़, लापसी एवं चारा खिलाने जैसे सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश में सभी जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार की अकर्मण्यता के कारण उत्पन्न जन समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी

रक्तदान दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता : साहिल को मिला 51 हजार का प्रथम पुरस्कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान परिसंघ एवं स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया| राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों द्वारा अपनी परिकल्पना के माध्यम से दिखाई गई क्रिएटिविटी वास्तव में स्वागत योग्य है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ड्राइंग सीट्स पर रंगों के माध्यम से अपनी परिकल्पना के आधार पर बच्चों ने ना केवल युवा पीढी को बल्कि समस्त समाज को स्वैच्छिक रक्तदान से जुडने और इससे होने वाले लाभ के साथ-साथ लाभार्थियों के कल्याण को उदृत किया है।  जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान जैसे पीड़ित मानवता की सेवा के कार्य में युवा पीढ़ी की भागीदारी बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि यही पीढ़ी भविष्य के रक्तदाता होंगे। उन्होंने आयोजकों का आभार जताया कि उन्होंने इस नई पीढ़ी को समाज सेवा के इस पवित्र कार्य से जोड़ने का बीड़ा उठाया। एम्स जोधपुर के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य

राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्म दिन पर सांगानेर में अनेक कार्यक्रम आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  सांगानेर -  राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया | इस उपलक्ष्य में पूरे राजस्थान में विभिन्न जगहों पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में राजधानी जयपुर के सांगानेर से विधायक प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में सांगानेर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए |  वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे पार्षद शंकर बाजडोलिया, रामसिंह चौधरी , पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया आदि ने 60 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 60 पौधे लगाए जिनमे नीम पीपल आदि के छायादार और फलदार पेड़ शामिल थे | उसके बाद वंदे मातरम रोड पर स्थित गौशाला में 60 किलो गुड़ और चारा गौ माता को अर्पित किया एवं प्रदेशाध्यक्ष की लंबी उम्र की कामना की |जिसके बाद कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्वाज के जनसेवा कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल सैनी , राजीव चौधरी की उपस्थिति में 60 पौंड का केक काटा गया ! जिसके बाद अनाथ आश्रम और सड़क किनारे रहने वाले ग़रीब परिवारो को 60 किलो फल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष राजीव चौधरी , रतन लाल स

अ.भा. तेरापंथ युवक परिषद् ने किया ब्लड डोनेशन का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | देशभर में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया, जिसका भारत सरकार और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड डोनेशन NGO कोंक्लेव का मालवीय नगर स्थित अणुविभा जयपुर केन्द्र में किया गया। कोंक्लेव के मुख्य संयोजक हितेश भांड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में सभी राज्य सरकारों के द्वारा चयनित रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ-साथ स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी सरकारी प्रतिनिधि उपस्थित होकर पारंपरिक वेशभूषा में अद्भूत छठा बिखेरने के साथ-साथ स्वैच्छिक रक्तदान को बढावा देने के लिये  चिंतन-मंथन करते हुये इस निर्णय पर पहुँचे कि देश भर के सरकारी व गैरसरकारी सगंठनो को एकजुट होकर भारत में जो रक्त की कमी है उसको दूर करने का सामूहिक प्रयास करना चाहिये। इस अवसर पर रक्तदान से सम्बंधित अनेको समसामायिक विषयो पर चितंन मंथन कर एक श्वेत पत्र सर्वसम्मति से जारी किया जिसमें आज के टेक्नोलॉजी के युग में एक मोबाईल एप का निर्माण करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ब्लड़ बैंक का हर राज्य में निर्माण करने पर सहमति बनी। किस प्रकार स्वयंसेवी

टाईम बैंक ऑफ इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस टाईम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय विद्या भवन के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया । समारोह में लगभग 800 सदस्यों एवं आमजन ने भाग लिया । इस समारोह का आयोजन भारतीय विद्या भवन, जयपुर केंद्र के साथ टाईम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । जयपुर केंद्र के चेयरमैन विमल सुराणा का इस अवसर पर अभिनंदन किया गया। सुराणा ने कहा कि हमें टाईम बैंक ऑफ इंडिया के सेवा के बदले समय जमा करने के अदभुत विचार जानकर इस कार्यक्रम में सहभागी बनने की प्रेरणा मिली । निष्ठा जैन द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया कि किस प्रकार आवश्यकता पड़ने पर संस्था के सदस्य अपने बुजुर्ग सदस्यों की सहायता करते हैं । साथ ही सदस्यों ने “साथी हाथ बढ़ाना” जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति द्वारा आमजन को टाईम बैंक से जुडने और बुजुर्गों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया टाईम बैंक के संस्थापक चेयरमेन पी.

राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेट समिट के तहत केंद्रीय उपक्रमों संग कॉन्क्लेव का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार के स्वामित्व वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के संग एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें राज्य में मौजूद व्यवसाय व निवेश के बारे में बताया और उन्हें प्रदेश में कारोबार बढ़ाने और नए निवेश करने का न्यौता भी दिया। राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर 50 से अधिक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य के व्यापारिक परिदृश्य, निवेश के नए अवसरों और राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे प्रमुख व्यापार-अनुकूल बदलावों की जानकारी दी। इस सीपीएसई कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर), एनटीपीसी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, आईआरईडीए, पीजीसीआईएल, इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईटीडीसी), फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (

रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर : अध्यक्ष अशोक गोयल और सचिव बसंत जैन निर्वाचित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : रोटरी क्लब जयपुर बापू नगर के अधिष्ठापना दिवस का समारोह आयोजित हुआ,जिसमें क्लब के नए अध्यक्ष अशोक गोयल और सचिव बसंत जैन को गवर्नर राखी गुप्ता द्वारा शपथ दिलाई गई। समारोह में डिस्ट्रिक्ट मेंटर डॉ. अशोक गुप्ता, डीजीई प्रज्ञा मेहता और पीडीजी अजय काला ने विशिष्ट रूप से सभा को संबोधित किया। पीडीजी अजय काला ने 22 नए सदस्यों को रोटरी में शामिल होने की शपथ दिलाई, जिससे क्लब की सदस्यता में वृद्धि हुई। इस अवसर पर डॉ. अशोक गुप्ता ने रोटरी के वैश्विक प्रभाव और इसके 200 देशों में फैले 37,000 क्लब्स की सदस्यता को विश्वभर के लिए मानवता के कल्याण के लिए रोटरी के योगदान को दर्शाता है।  गवर्नर राखी गुप्ता ने बापूनगर क्लब की सक्रियता की सराहना करते हुए इसे रोटरी के उद्देश्यों का आदर्श उदाहरण बताया।  उन्होंने इस वर्ष की थीम "मैजिक ऑफ रोटरी" पर चर्चा की और बताया कि कैसे यह थीम सदस्यों को प्रेरित करती है, ताकि वे अपनी सामुदायिक सेवाओं में बदलाव ला सकें। पीडीजी अजय काला ने रोटरी की अंतरराष्ट्रीय सदस्यता के विभिन्न पहलुओं को समझने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट 3056