संदेश

अक्तूबर 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना के साथ समग्र सेवा संघ में हुई गोष्ठी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। समग्र सेवा संघ के दुर्गापुरा स्थित परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर सर्वधर्म सभा और परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न धर्मों के अनुयायियों और वक्ताओं ने साम्प्रदायिक सद्भाव और महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किए।   कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने की, जबकि सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ राजेन्द्र कुम्भज द्वारा किया गया। सभा में उपस्थित लोगों ने साम्प्रदायिक एकता और गांधीजी के अहिंसा, सत्य, और शांति के सिद्धांतों पर चर्चा की, जो आज के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से हुई, जिसमें विभिन्न धर्मों के अनुयायियों ने हिस्सा लिया इसके बाद साम्प्रदायिक सद्भाव पर आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। परिचर्चा में प्रो. बी एम शर्मा, विमल गोलेछा, एडवोकेट सैयद शहादत अली, नवीन नारायण, एन के खींचा, के के हरितवाल, उमेश शर्मा, कविता श्रीवास्तव, एस एस बिस्सा, याकूब खान, धर्मवीर कटेवा,साहित्यकार वेदव्यास जैसे प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लिया और महात्मा गांधी के वि

Bollywood Actress Tripti Dimri के खिलाफ Jaipur Ficci FLO FIR करवाएगी

चित्र

तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर जयपुर फ्लो चेप्टर की मेम्बर्स ने पोती कालिख

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर | बोलीवुड ऐक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी आगामी फिल्म ' विकी विद्या का वो वाला विडिओ ' के प्रमोशन के दौरान विवादों में फंस गई | तृप्ति पर जयपुर में हुए फिक्की फ्लो के एक इवेंट में शामिल न होने का आरोप लगा है | जबकि उन्होंने इसके लिए एडवांस पेमेंट भी ले लिया है | फिक्की फ्लो के चेयर पर्सन रघुश्री पोद्दार ने तृप्ति के खिलाफ क़ानूनी कारवाही करने की बात भी कही है | साथ ही फिल्मों का बायकाट करने की बात भी कही है | फिक्की फ़्लो जयपुर चेप्टर की अध्यक्ष रघु श्री पोद्दार ने बताया की कार्यक्रम के दौरान हुई इस चौंकाने वाली घटना के बारे में बताते हुए मुझे अत्यंत दुख हो रहा है। तृप्ति डिमरी, जिन्होंने अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी, ने अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान नहीं किया। उनकी अनुपस्थिति, जो बार-बार आश्वासन देने के बावजूद हुई, न केवल फिक्की फ्लो की 850 मेम्बर महिलाओं का अपमान है, बल्कि नारी शक्ति, महिलाओं की ताकत और एकता की भावना का भी अनादर है। रघु श्री ने बताया कि फिक्की फ़्लो में हम हमेशा मानते हैं कि महिलाएं एक-दूसरे को सशक्त बना सकती हैं। तृप्ति डिमरी के व्यक्तिगत कार्यो

नागरी हिंदी के प्रचार-प्रसार में सूचना प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका है - डॉ पाल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा " भारत सरकार के सभी कर्मियों को नागरी हिंदी में सरकारी कामकाज करना आत्म गौरव से आप्लावित कर देता है। सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से अब हिंदी में कार्य करना अब और आसान हो गया है। अब बोल कर भी लिखा जा सकता है और अनुवादिनी के माध्यम से साथ के साथ किसी भी भाषा में सामग्री को नागरी लिपि में लिखी हिंदी प्राप्त कर सकते हैं। भारत सरकार की ओर से अब इनके प्रशिक्षण सभी जगह उपलब्ध हैं। इनका लाभ सरकारी कर्मी अपने सरकारी कामकाज में कर सकते हैं।" उक्त विचार नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली के महामंत्री डॉ हरिसिंह पाल ने एचएससीसी इंडिया लिमिटेड, नोएडा के हिंदी पखवाड़े की कार्यशाला और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंध निदेशक नोमान अहमद ने की। राजभाषा प्रभारी श्रवण कुमार ने समारोह का संचालन करते हुए अतिथियों और अधिकारियों का अभिनंदन किया। निदेशक अभियांत्रिकी रविरंजन ने स्वागत भाषण दिया।  प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हिंदी में अधिकाधिक सरकारी कामकाज करने की शपथ दिलाई। मुख्

मारुति सुजुकी,लक्ष्य ने विजेता ट्रॉफी जीती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रुद्रपुर उत्तराखंड- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लक्ष्य क्वालिटी सर्कल को रुद्रपुर में 37वीं क्यूसी सर्कल प्रारंभिक प्रतियोगिता 2024 में विजेता घोषित किया गया और "विजेता" के रूप में सम्मानित किया गया। "फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी" टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड के फिक्सर्स क्वालिटी सर्कल और डेंसो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माइंड बेंडर क्वालिटी सर्कल ने "सेकंड रनर अप ट्रॉफी" हासिल की। ये टीमें अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्री-रनर के रूप में क्षेत्रीय फाइनल में भाग लेंगी। टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्लांट हेड महेश सुगुरु ने रुद्रपुर में आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की 37वीं क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता, उत्तराखंड प्रारंभिक में सम्मानित अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा, "डॉ. काओरू इशिकावा द्वारा 1960 के दशक में जापान में शुरू किए गए क्वालिटी सर्कल और जापान में पहली क्यूसी प्रतियोगिताओं ने उत्कृष्ट योगदान को पहचानने, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक मिसाल कायम की।" सुगुरु ने इस बात पर जोर दिया कि गुणवत्ता मंडल आधुनिक संगठनों में म

आरईसी ने राजस्थान सरकार के साथ 3 लाख करोड़ रुपये के लिए समझौता किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सीपीएसयू और प्रमुख एनबीएफसी, ने "राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट" के दौरान राजस्थान सरकार, वित्त विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आरईसी तक छह वर्षों की अवधि के लिए विद्युत और गैर-विद्युत अवसंरचना में परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए सालाना 50,000 करोड़ रुपये ( 20,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर ) प्रदान करेगा, यानी समझौता ज्ञापन का कुल मूल्य 3.00 लाख करोड़ रुपये है। इस समझौता ज्ञापन पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर, राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान आरईसी के कार्यकारी निदेशक (पीएमडी एवं पी एंड एल)  राहुल द्विवेदी तथा राजस्थान सरकार के सचिव देबाशीष प्रुस्ती द्वारा किया गया।  इस एमओयू के साथ, राजस्थान में राज्य के बुनियादी ढांचे क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है, जैसे कि बिजली परियोजनाएं, मेट्रो, सड़क और राजमा