सेवा सहयोग संगठन ने मनाया दिवाली उत्सव,घर-घर जाकर बाँटें पूजन सामग्री,पटाखे,मिठाई एवं साड़ी-कपड़े
० संवाददाता द्वारा ० छिंदवाड़ा - “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा हर साल “सेवा बने स्वभाव” से ऐसे गरीब बच्चों बुजुर्गों एवं महिलाओं को घरों में दीपावली के उपलक्ष्य में कपड़े, फटाखे और मिष्ठान वितरण करने का कार्य करती है जिससे उनके घर भी दीपावली खुशियों से मना सके। हर घर दीपावली में कपड़ा बैंक लक्ष्मी के द्वारा पूजन सामग्री दिये, तेल, बत्तियां, पटाखे, मिठाई, लाई एवं साड़ी-कपड़े बांटते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कपड़ा बैंक ने ग्राम मोहरली एवं खापाभाट में इस कार्यक्रम को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की पत्नी रेखा सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया साथ ही रेखा सिंह द्वारा मोहरली बस्ती में अपनी तरफ से भी सामग्री एवं साड़ी कपड़े जरूरतमंदों को भेंट किये गए। कपड़ा बैंक की चौरई शाखा के द्वारा छिंदवाड़ा में आकर सामग्री बांटने में सहयोग और सेवाएं प्रदान किया एवं साड़ियां वितरित की गई। जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक के इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर रेखा सिंह मेडम ने कपड़ा बैंक की संपूर्ण टीम के कार्यों को सराहा एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कपड़ा बैंक की राष्ट्रीय अध्य