मीडिया विमंस ग्रुप की महिला पत्रकार मित्रों का स्नेह मिलन
० आशा पटेल ० जयपुर |मीडिया विमंस व्हाट्सएप ग्रुप एवं महिला जगत आकाशवाणी की महिला पत्रकार मित्रों का स्नेह मिलन गाँधीनगर रेलवे स्टेशन,बजाज नगर में सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ सहकर्मी पत्रकार दीदियाँ एक दूसरे से मिलकर ख़ुशी से सराबोर हुईं तो वहीं नई पत्रकार साथी भी वरिष्ठ महिला पत्रकारों से मिलकर गौरान्वित हुईं। अपने-अपने परिचय के साथ सबने अपने-अपने जीवन और कार्यक्षेत्र के अनुभव के साथ-साथ खट्टी-मीठी बातें आपस में साझा कीं। कार्यक्रम के दौरान रेशमा खान ने सरप्राईज़ किया आयोजक शालिनी श्रीवास्तव को शॉल, माला और गिफ़्ट के साथ.स्वागत किया |.शालिनी श्रीवास्तव ने बताया की यह तो हम सबको जोड़ने का मेरा बहाना था कोई उत्सव नहीं। उनके तो प्यार,विश्वास और स्नेह की ताक़त में ही सब समा जाता है। शालिनी ने कहा की आशा पटेल की आशा-सेतु उन्होंने मुझे भेंट की। ट्रेन में यात्रा करूँगी तब उसे पढूँगी जल्द |निरूपमा दीदी के भी निश्छल प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं वो कहतीं हैं दीदी नहीं...तुम्हारी माँ जैसी हूँ मैं और उसी तरह प्यार लुटातीं भी हैं। रमैय्या वस्ता वैय्या,इट्स टाइम टू डिस्को पर जहाँ हम सब थिरके, ...