12 जनवरी को हलैना मे होगा किसान सम्मेलन
भरतपुर । इआरसीपी-पीकेसी के प्रथम चरण में मिले किसानों के लिये सिंचाई का पानी तथा बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने एवं पाँचना के पानी का बँटबारा करने एवं सभी पानी के मुद्दों , रोजगार तथा किसान समस्याओं को लेकर कस्वा हलैना में 12 जनवरी को किसान सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और किसान नेता सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि होगे । किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट ने बताया कि वगैर सिंचाई पानी के किसान परेशान है , नदिया सूखी पड़ी हुई है ' गहरे पातालतोड़ ट्यूबबैल भी सूख चुके है , भरतपुर और डीग सहित दौसा ' अलवर आदी जिलों में भी पानी का भारी संकट है जिसके लिये हम वर्ष 2007 से लगातार संघर्षरत है।
उन्होंने बताया कि कृषि उपकरणों के मूल्य लगातार बढ़ते जा रहे है जबकि किसानों को लाभकारी मूल्य तो दूर की बात रही समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा जबकि किसान अपनी माँगों को लेकर कई वर्ष से आन्दोलन कर रहे हैं। खेती का घाटा बढ़ने के कारण किसान कर्जदार हो रहे है जिसके कारण किसान लगातार आत्महत्याऐं करते जा रहे है । नौजवान बेरोजगार घूम रहे है । खेती और किसानों के मुद्दों और रोजगार पर चर्चा करने के लिये ही किसान सम्मेलन होने जा रहा है । यमुना जल के मुद्दें पर भी बात होगी ।
किसान नेता इन्दल सिंह ने बताया कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक और भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन के अलावा अन्य कई प्रमुख किसान नेता आयेगे । कार्यकर्ताओं ने किसान सम्मेलन की तैयारिया शुरू कर दी गई है । किसान सम्मेलन 12 जनवरी को कस्वा हलैना के स्वार्गीय गिर्राज सिंह निडर पार्क में प्रातः 11 बजे से आरम्भ होगा ।
किसान नेता इन्दल सिंह ने बताया कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक और भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन के अलावा अन्य कई प्रमुख किसान नेता आयेगे । कार्यकर्ताओं ने किसान सम्मेलन की तैयारिया शुरू कर दी गई है । किसान सम्मेलन 12 जनवरी को कस्वा हलैना के स्वार्गीय गिर्राज सिंह निडर पार्क में प्रातः 11 बजे से आरम्भ होगा ।
टिप्पणियाँ