दिल्ली देहात की 36 बिरादरी केजरीवाल से नाराज-प्रवेश वर्मा
० आनंद चौधरी ०
नई दिल्ली। दिल्ली देहात की 36 बिरादरी जिनमें जाट, गुजर, दलित, यादव समाज सब शामिल हैं। इस बार आम आदमी पार्टी को वोट नहीं करेगी..? ऐसा नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का कहना है। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में केजरीवाल को जाटों की याद नहीं आई लेकिन इस बार दिल्ली देहात में अपनी जमीन खिसकते हुए देखकर केजरीवाल को जाटों से हमदर्दी हो रही है।
नई दिल्ली। दिल्ली देहात की 36 बिरादरी जिनमें जाट, गुजर, दलित, यादव समाज सब शामिल हैं। इस बार आम आदमी पार्टी को वोट नहीं करेगी..? ऐसा नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का कहना है। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में केजरीवाल को जाटों की याद नहीं आई लेकिन इस बार दिल्ली देहात में अपनी जमीन खिसकते हुए देखकर केजरीवाल को जाटों से हमदर्दी हो रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली देहात में एक भी काम नहीं किया है। केजरीवाल ने किसान सम्मान निधि के लिए सूची भी नहीं भेजी। और न ही पिछले 11 वर्षों में एक बार भी दिल्ली विधानसभा के किसी भी सत्र में, किसी भी वर्ग के लिए ओबीसी लिस्ट की अनुशंसा की। जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में बीजेपी सरकार ने जाटों को ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का कार्य किया। इसलिए दिल्ली देहात के 28 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों ने केजरीवाल को वोट न देने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार दिल्ली के जाट समाज के साथ अन्याय कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की ओबीसी लिस्ट में दिल्ली के जाट समाज को शामिल न करने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर याद दिलाया है कि आपने 2015 में आपने वादा किया था कि जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करेंगे। जिसके बाद दिल्ली बीजेपी के जाट नेता प्रवेश वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, आप ने जाटों का अपमान किया है।
टिप्पणियाँ