भाजपा का घोषणा पत्र हर मर्ज की दवा होगी - अमित शाह

० आनंद चौधरी ० 
5 फरवरी को झुग्गियों में गंदे पानी से, भ्रष्टाचार से, असंवेदनशीलता से, झूठ बोलने वाली सरकार से मुक्ति प्राप्ति का दिन है। 5 फरवरी को झुग्गीवासी के प्रधानों ने आप-दा मुक्त दिल्ली बनाने का संकल्प ले लिया है क्योंकि दिल्ली के कल्याण का यही एक विकल्प है। गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल झुग्गी वालों को कह रहे हैं कि आपकी झुग्गी तोड़ दी जाएगी लेकिन हमारे अंदर तो गरीबों के लिए संवेदना है और मोदी सरकार ही है जिसके राज में 25 करोड़ गरीब गरीबी रेखा के बाहर आ गए।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा पार्टी के द्वारा झुग्गी क्लस्टरों में चलाये जा रहे राजनीतिक विस्तार अभियान के अंतर्गत दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में "झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन" का आयोजन किया गया। सम्मेलन को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी सांसद बैजयंत पांडा, सह प्रभारी राष्ट्रीय मंत्री डा. अल्का गुर्जर एवं सांसद अतुल गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के आलावा सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चांदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीन खंडेलवाल, बाँसुरी स्वराज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख, और संयोजक विष्णु मित्तल मौजूद रहे।

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा, देश भर के भाजपा संगठन में दिल्ली भाजपा ने एक अनुठा इतिहास बनाया है, जब 26 सप्ताह तक झुग्गी वासियों के बीच जाकर उनका दुख दर्द, वायदा खिलाफी के खिलाफ रोष को सुन कर उसकी लिस्ट भी बनाई है और समाधान का प्रयास भी शुरू किया है। जब हमारा घोषणा पत्र आएगा तो आपकी हर दर्द का इलाज होगा। भाजपा का घोषणा पत्र आप-दा के घोषणा पत्र जैसा नहीं होता कि वोट ले लिए और फिर 5 साल के बाद नए झूठ के साथ वोट लेने के लिए आ गए। भाजपा का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी है और धरातल जमीन पर पूरा करने की गारंटी होगा।

गृह मंत्री ने कहा कि दस साल अगर "आप" की सरकार ना होती तो झुग्गी वालों को पक्का मकान मिल गया होता इसलिए अभी भी देर नहीं हुई है, एक बार केजरीवाल सरकार को उखाड़ कर फेंक दीजिए हर झुग्गी वासियों को पक्का मकान नरेन्द्र मोदी सरकार देगी। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पिछले 27 हफ्तों से भाजपा लगातार झुग्गी वासियों का दर्द बांट रही है और दिल्ली के जेलर वाला बाग में "स्वाभिमान अपार्टमेंट" की चाभी देने का काम भी उसी का एक हिस्सा है। 

उन्होंने कहा अगर भाजपा सत्ता में आएगी तो किसी भी प्रकार की जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी। प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं कार्यक्रम के संचालक विष्णु मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर हम लगातार झुग्गी वासियों के बीच जा रहे हैं। दिल्ली को बेहतर दिल्ली करके दिखाना ही भाजपा के हर कार्यकर्ताओं का संकल्प है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान