क़ानूनी व पर्सनल लॉ के विद्वानों ने रिश्तों में सुधारों को लेकर की चर्चा

० संवाददाता द्वारा ० 
नई दिल्ली / ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट (एआईईएम) ने विवाह संबंधों पर दिल्ली में स्थित तस्मिया ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया । क़ानूनी व पर्सनल लॉ के विद्वानों के इस कार्यक्रम की एआईईएम के सरपरस्त और हिमालय कंपनी के प्रमुख डॉ एस फ़ारूक़ ने अध्यक्षता की, स्वागत भाषण सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट असलम अहमद ने दिया, और उद्धघाटन संबोधन एआईईएम के अध्यक्ष डॉ ख़्वाजा एम शाहिद ने किया। एआईईएम के महासचिव अब्दुल रशीद ने संस्था के कार्यों से अवगत कराया।

"वैवाहिक बंधन और पारिवारिक मूल्य- कानून, नैतिकता और सदाचार" के विषय पर आधारित इस कार्यक्रम की एआईईएम के अध्य्क्ष डॉ ख्वाजा शाहिद ने कहा कि आज समाज मे बिना शादी के रिश्तों को बढ़ावा सिर्फ इसीलिए मिल रहा है कि नैतिक शिक्षा व उसूलों की बहुत कमी देखी जा रही है। मशहूर एडवोकेट ज़ेबा खैर ने वैवाहिक संबंधों के विवादों के निपटारे के लिए ट्रिब्यूनल बनाए जाने पर ज़ोर दिया तो वहीं वादी कश्मीर से सुप्रीम कोर्ट की पहली एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड फ़िरदौस कुतब वानी ने परिवार में अभिभावकों द्वारा बच्चों को, अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करें इसकी शिक्षा देने पर ज़ोर दिया।

जमाते इस्लामी शरिया कौंसिल के सचिव डॉ रज़ि उल इस्लाम नदवी ने शरीयत की रोशनी में पारिवारिक मामलों को सुलझाने और दिखावे के बजाए सादगी से ज़िन्दगी गुजारने का आव्हान किया। मुख़्य अतिथि के तौर पर शामिल प्रोफेसर अब्दुल क़य्यूम अंसारी ने विवाह संबंधों में दिन प्रतिदिन आ रहे बिगाड़ो पर चिंता व्यक्त करते हुए सुधारों पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ एस फ़ारूक़ ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और अपने शायराना अंदाज़ से क़ानूनी सेमिनार को एक बेहतर अंदाज़ में ज़िन्दगी के फलसफों को बयान कर इस क़ानूनी महफ़िल को और भी खूबसूरत बना दिया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के मेंबर व एडवोकेट मोहम्मद ज़रयाब जमाल रिज़वी, कलकत्ता से कार्यक्रम में शिरकत करने आये डॉ शहरयार सलीम, साहिबाबाद से जुबीना नाज़, नेवल ऑफिसर (रि.) इमलाक अहमद व अन्य लोगों ने अपनी बात रखीं वहीं विरासत के पर्सनल लॉ एक्सपर्ट अनवर आलम की नई किताब का विमोचन भी किया गया और उन्होंने अपनी किताब पर रोशनी डालते हुये मौजूद लोगों को संबोधित किया। एआईईएम सचिव डॉ इल्यास सैफी ने कार्यक्रम में शिरकत करने आये मेहमानों का शुक्रिया अदा किया तथा संचालन एडवोकेट रईस अहमद ने किया।

कार्यक्रम में दिल्ली मुस्लिम मशावरत के अध्यक्ष डॉ इदरीस कुरैशी, अफ़ज़ाल उल हक़, शाहीन क़ौसर, दिल्ली के पूर्व वक़्फ़ कमिश्नर व एडवोकेट शेहज़ाद खान, एडवोकेट सलीमुद्दीन, डिप्टी डायरेक्टर ईप्सा डॉ जावेद आलम, एडवोकेट हुमैरा खान, आफरीन, फरहत, इंजीनियर एस जेड हाशमी, सिबक़त, एडवोकेट एमएम हाश्मी, एडवोकेट अज़हर आलम व ऐजाज़ गौरी के अलावा कई मशहूर शख्सियतों ने शिरकत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन