सीएस प्रोफेशनल में जिज्ञासा ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक व सेंटर में पहली रैंक की हासिल

० आशा पटेल ० 
जयपुर | भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा आयोजित कंपनी सचिव पाठ्यक्रम की प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के परीक्षाओं का परिणाम नई दिल्ली में घोषित किया गया साथ ही देश भर के सभी कम्पनी सचिव संस्थान के कार्यालयों में भी जारी किया गया। 
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चेप्टर के अध्यक्ष सीएस विवेक शर्मा ने बताया की हमारे लिए आज बेहद ख़ुशी का अवसर था जब हमारे संस्थान की सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम पुराने पाठ्यक्रम की मेधावी छात्रा जिज्ञासा चौधरी ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक और जयपुर सेंटर में टॉप रेंक हासिल कर प्रदेश का मान बढाया साथ ही हेमंत कुमार शर्मा ने ऑल इंडिया में 10वीं रैंक और जयपुर सेंटर में दूसरी रैंक हासिल की ।
सीएस विवेक शर्मा ने बताया कि सीएस प्रोफेशनल के नए पाठ्यक्रम की छात्रा दृष्टि भाटिया, अंतिमा शर्मा और वर्षा तेनवाला ने जयपुर सेंटर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रैंक हासिल की है।कुल मिला कर लड़कियों ने सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम पुराने पाठ्यक्रम के छात्र राहुल सोनी ने जयपुर सेंटर में पहली रैंक, पूर्णिमा सेठिया ने जयपुर सेंटर में दूसरी रैंक, प्राची गोयल और मानसी अग्रवाल दोनों ने जयपुर सेंटर में तीसरी रैंक हासिल की है। इस अवसर पर भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चेप्टर के सचिव वरुण मेहरा ने बताया की सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के नए पाठ्यक्रम की छात्रा युक्ता खजनानी ने सेंटर में पहली रैंक और ऑल इंडिया में 9वीं रैंक, अनुष्का अरोड़ा ने जयपुर सेंटर में दूसरी रैंक और ऑल इंडिया में 12वीं रैंक, अंकुश जिंदल ने जयपुर सेंटर में तीसरी रैंक और ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की है।
कंपनी सचिव संस्थान जयपुर चेप्टर के परिणाम घोषणा के इस समारोह में अध्यक्ष विवेक शर्मा, सचिव वरुण मेहरा, कोषाध्यक्ष वैभव तेजवानी और कार्यकारी अधिकारी मक्खन लाल रैगर ने सभी रैंक धारकों को बधाई दी और बेहतर भविष्य की कामना की। कोषाध्यक्ष वैभव तेजवानी ने बताया कि कुल मिला कर सभी ने स्वीकारा कि लड़कियों ने ही हमारे संस्थान का नाम रोशन किया यह हमारे चेप्टर के लिए गर्व की बात है | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"