ख़ुशबु तो बचा ली जाए’,‘परत-दर-परत’ और ‘झुकी डालियाँ बरगद की’ पुस्तकों का लोकार्पण
० संवाददाता द्वारा ०
नयी दिल्ली : पुस्तक मेले में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. लक्ष्मी शंकर वाजपेयी की पुस्तक ‘‘ख़ुशबु तो बचा ली जाए’ ( ग़ज़ल संग्रह ) पर सुषमा भण्डारी द्वारा किए गए शोध और उसी ग़ज़ल संग्रह का हाइकु और दोहा विधाओं पर किए गए रूपातंरण पुस्तक क्रमश : ‘ख़ुशबु तो बचा ली जाए’, ‘परत-दर-परत’ और ‘झुकी डालियाँ बरगद की’ पुस्तकों के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण डॉ हरीश अरोरा ( जिनके मार्गदर्शन मे ये शोध कार्य हुआ )
नयी दिल्ली : पुस्तक मेले में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. लक्ष्मी शंकर वाजपेयी की पुस्तक ‘‘ख़ुशबु तो बचा ली जाए’ ( ग़ज़ल संग्रह ) पर सुषमा भण्डारी द्वारा किए गए शोध और उसी ग़ज़ल संग्रह का हाइकु और दोहा विधाओं पर किए गए रूपातंरण पुस्तक क्रमश : ‘ख़ुशबु तो बचा ली जाए’, ‘परत-दर-परत’ और ‘झुकी डालियाँ बरगद की’ पुस्तकों के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण डॉ हरीश अरोरा ( जिनके मार्गदर्शन मे ये शोध कार्य हुआ )
विनोद पराशर, डॉ वनिता शर्मा, सुषमा भंडारी ,अर्चना चतुर्वेदी , डॉ भावना शुक्ल, संदीप तोमर, एस जी एस सिसोदिया गिरीश चावला, केदार, पूरण व कॉलेज छात्र छात्राओं द्वारा डॉ हरीश अरोरा के साथ सभी ने सुषमा भंडारी व के बी एस प्रकाशन को बधाई दी ।
टिप्पणियाँ