IIFA : जल्द घोषित होगी राजस्थान फिल्म टूरिज्म पॉलिसी
जयपुर : राजस्थान में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए मजबूत और सशक्त फिल्म पॉलिसी की जरूरत है. खास तौर पर राजस्थान में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्में बनती रही है. लेकिन अब समय की मांग है कि राजस्थान में आधुनिक विषयों पर भी फिल्मों की शूटिंग हो. राज्य सरकार की मंशा है कि राजस्थान को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन टाइम मिले, ताकि प्रदेश के दर्शनीय स्थलों के साथ संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को भी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा जगह मिल सके. इसके लिए फिल्म निर्माता और फिल्म प्रोडक्शन हाउसों को इनीशिएटिव दिए जाएंगे, जो फिल्म शूटिंग के दौरान राजस्थान में ज्यादा समय बिताएंगे. फिल्म प्रोडक्शन के दौरान स्थानीय कलाकारों को अवसर मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.
पर्यटन सचिव रवि जैन के मुताबिक प्रदेश में राजस्थानी फिल्मों का निर्माण धीमी गति से हो रहा है, इसमें बदलाव लाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में राजस्थानी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार नई नीतियां बनाएगी. राज्य सरकार इसे इनीशिएटिव लेकर आएगी, जो राजस्थानी फिल्म निर्माता और कलाकारों के लिए सहायक साबित हो. सरकार की योजना है कि आईफा अवार्ड समारोह के दौरान राजस्थान की नई फिल्म पॉलिसी को लांच किया जाए. इस अवसर पर देश-विदेश के बड़े फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता भी मौजूद रहेंगे.
राजस्थान की फिल्म पॉलिसी को प्रमोट करने के लिए आईफा अवार्ड समारोह मंच का उपयोग किया जाएगा. राजस्थान की फिल्म पॉलिसी का उद्देश्य प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए आकर्षक वातावरण तैयार करना है, ताकि राजस्थान को वैश्विक स्तर पर प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके. फिल्म उद्योग के विस्तार से प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे|| राजकपूर की 100 वीं जयंती पर करीना के ट्रिब्यूट से सजेगा IIFA : बॉलीवुड सेलिब्रिटी जयपुर में भी पर्यटन को प्रमोट करेंगे. इस साल सिंगर श्रेया घोषाल फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने वाले सितारों को करीना कपूर शोमैन राज कपूर की 100 वी जयंती पर विशेष ट्रिब्यूट देगी. 8 मार्च को आईआई डिजिटल अवार्ड को एक्टर अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे. 9 मार्च को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे.
IIFA अवार्ड समारोह में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, शाहिद कपूर, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, नोरा फतेही समेत कई फ़िल्मी सितारे प्रस्तुतियां देंगे. जयपुर में 6 मार्च से ही सेलिब्रिटीज का आना शुरू हो जाएगा. आइफा अवॉर्ड शो के टिकट 3000 रुपये से डेढ़ लाख रुपए तक के हैं, इसमें कई बॉक्स के टिकट सोल्ड आउट है. प्रदेश के सातों संभागों में फिल्म सेलिब्रिटी, कंटेंट क्रिएटर और इनफ्लुएंसर प्रचार प्रसार के लिए शूटिंग शुरू हो चुकी है . IIFA अवार्ड समारोह की प्रमोशनल एक्टिविटी के तहत राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर में ट्रेजर हंट का आयोजन किया जाएगा. कई सिलेब्रिटीज यहां के किलों,
हवेलियों और ऐतिहासिक इमारतो में जाकर सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाएंगे. शहरों की खूबसूरत लोकेशंस पर एक्टिविटी करेंगे. साथ ही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी रहेंगे. "वीकेंड विद द स्टार्स" कार्यक्रम के तहत ट्रेजर हंट के जरिए बॉलीवुड सितारे राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट करेंगे.जिस
से आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. राजस्थान पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारियों की ओर से दूसरे राज्यों की फिल्म पॉलिसी का अध्ययन किया जा रहा है.
से आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. राजस्थान पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारियों की ओर से दूसरे राज्यों की फिल्म पॉलिसी का अध्ययन किया जा रहा है.
उन नीतियों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की फिल्म पॉलिसी को लागू किया जाएगा. फिल्म टूरिज्म पॉलिसी आने से राजस्थान में फिल्म इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा. रवि जैन ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य बॉलीवुड, हॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस को राजस्थान में फिल्म शूटिंग के लिए आकर्षित करना है. इसके लिए राजस्थान की फिल्म पॉलिसी को अधिक आकर्षक और लुभावना बनाने की योजना है, ताकि दुनिया के बड़े फिल्म निर्माता यहां फिल्म शूट करने के लिए प्रेरित हो.
टिप्पणियाँ