क्लोव डेंटल ने अपनी 14वीं सालगिरह पर 600वें क्लिनिक की ओपनिंग की
नई दिल्ली। क्लोव डेंटल ने अपनी 14वीं सालगिरह के मौके पर 600वें क्लिनिक की ओपनिंग की यह गुणवत्तापूर्ण डेंटल देखभाल की क्लोव डेंटल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। क्लोव डेंटल 26 से अधिक शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार और 3 मिलियन से अधिक मरीज़ों को सेवाएं प्रदान कर रही है। अपनी सभी मौजूदा क्लिनिकों की तरह गुरूग्राम का नया क्लिनिक भी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ सुरक्षा एवं हाइजीन के नियमों का अनुपालन करता है। यहां रूटीन चैकअप से लेकर विशेष उपचार तक डेंटल सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध कराई जाती है।
चीफ़ क्लिनिकल ऑफिसर लेफ्टिनेन्ट जनरल डॉ विमल अरोड़ा ने कहा, ‘‘क्लोव का हर क्लिनिक सुरक्षित, एसेप्टिक एवं आरामदायक माहौल में विशेषज्ञों द्वारा मरीज़ों को अत्याधुनिक उपचार उपलब्ध कराने में सक्षम है। डेंट्रिस्ट्री में आधुनिक तकनीकों, कौशल के निरंतर अपग्रेडेशन, अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा मरीज़ों की देखभाल में निरंतर सुधार के साथ हमने क्लिनिकल सेवाओं में असाधारण मानक स्थापित किए हैं।’’
क्लोव डेंटल मरीज़ों की ज़रूरतों के अनुसार डेंटल सेवाओं की व्यापक एवं विविध रेंज उपलब्ध कराती है। अपनी 14 सालों की यात्रा में क्लोव डेंटल ने मरीज़ों की देखभाल में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। कंपनी सफलतापूर्वक 55,000 से अधिक डेंटल इम्प्लान्ट कर चुकी है और 35,000 से अधिक आर्थोपेडिक मामलों का प्रबन्धन कर चुकी है।
लुईस शकिनावस्की, ग्रुप चेयरमैन, ग्लोबल डेंटल सर्विसेज़ ने कहा, ‘‘विश्वसनीयता का अर्थ है कि आप जो कहें उसे पूरा भी करें। हमारी क्लोव टीम ने निस्संदेह इसे पूरा किया है। 2011 में अपनी शुरूआत के बाद से क्लोव डेंटल भारत में डेंटल देखभाल में बदलाव लाने के मिशन की ओर कार्यरत है। कुछ साल पहले मैंने 600 क्लिनिकों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया था। आज मुझे खुशी है कि मेरा वो सपना साकार हो गया है।’’क्लोव डेंटल के संस्थापक एवं सीईओ अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘क्लोव डेंटल में हमारा मानना है कि प्रभावी हेल्थकेयर में भरोसा सबसे ज़्यादा मायने रखता है। पारदर्शिता के लिए हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करती है कि मरीज़ों को उपचार के विकल्पों एवं कम्प्यूटर-नियन्त्रित कीमतों के बारे में पूरी जानकारी दी जाए।
हम उनसे स्पष्ट रूप से बात करते हैं, उन्हें सभी प्रक्रियाओं के लिए उपचार की योजना के बारे में बताते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हमारी सभी प्रक्रियाओं में डेंटल काउन्सिल ऑफ इंडिया के द्वारा तय किए गए नियमों का अनुपालन किया जाए। क्लोव डेंटल में हम विश्वस्तरीय गुणवत्ता नियन्त्रण प्रक्रिया को अपनाते हैं, स्टरलाइज़ेशन के लिए एआई एवं कम्प्यूटर विज़न का उपयोग करते हैं हम विश्वस्तरीय डेंटल देखभला में सर्वोच्च मानक स्थापित करने में अग्रणी हैं।’’
चीफ़ क्लिनिकल ऑफिसर लेफ्टिनेन्ट जनरल डॉ विमल अरोड़ा ने कहा, ‘‘क्लोव का हर क्लिनिक सुरक्षित, एसेप्टिक एवं आरामदायक माहौल में विशेषज्ञों द्वारा मरीज़ों को अत्याधुनिक उपचार उपलब्ध कराने में सक्षम है। डेंट्रिस्ट्री में आधुनिक तकनीकों, कौशल के निरंतर अपग्रेडेशन, अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा मरीज़ों की देखभाल में निरंतर सुधार के साथ हमने क्लिनिकल सेवाओं में असाधारण मानक स्थापित किए हैं।’’
क्लोव डेंटल मरीज़ों की ज़रूरतों के अनुसार डेंटल सेवाओं की व्यापक एवं विविध रेंज उपलब्ध कराती है। अपनी 14 सालों की यात्रा में क्लोव डेंटल ने मरीज़ों की देखभाल में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। कंपनी सफलतापूर्वक 55,000 से अधिक डेंटल इम्प्लान्ट कर चुकी है और 35,000 से अधिक आर्थोपेडिक मामलों का प्रबन्धन कर चुकी है।
टिप्पणियाँ