फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की डॉ.रिम्मी शेखावत 2025-26 के लिए अध्यक्ष नियुक्त

० आशा पटेल ० 
जयपुर । फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने 
निवर्तमान अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में एक हैंडओवर समारोह, पुरस्कार वितरण एवं कॉफी टेबल बुक के अनावरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया गया, जो संगठन की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, फ्लो सदस्यों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम हनी पालीवाल द्वारा होस्ट किया गया ।
रघुश्री पोद्दार, फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात गजेन्द्र सिंह शेखावत को मंच पर आमंत्रित किया,जहां नीता बूचरा (संस्थापक, फ्लो जयपुर चैप्टर), शकुंतला धूत , पंकज कोठारी एवं करिश्मा कोठारी द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण कॉफी टेबल बुक का अनावरण रहा, जो फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर 2024-25 की उपलब्धियों और योगदान को दर्शाता है।
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभा को संबोधित किया और भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं पर्यटन क्षेत्र को लेकर अपने विचार साझा किए। उनके संवाद एवं इंटरैक्टिव टॉक शो ने महिला उद्यमियों की भूमिका को उजागर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देकर आर्थिक विकास में योगदान दे सकती हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में फ्लो सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव हैंडओवर सेरेमनी रहा, जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार ने मंच पर डॉ. रिम्मी शेखावत को आगामी कार्यकाल (2025-26) के लिए फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की जिम्मेदारी सौंपी। डॉ. रिम्मी शेखावत ने इस अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और अपने कार्यकाल के लिए एक सशक्त एवं समृद्ध दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और प्रभावशाली पहलों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। नीता बूचरा ने फ्लो जयपुर की यात्रा और महिला सशक्तिकरण व नेतृत्व में इसके योगदान पर प्रकाश डाला।  नए नेतृत्व के साथ, फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर 2025-26 अब विकास, उत्कृष्टता और परिवर्तनकारी पहलों की नई यात्रा पर अग्रसर होने के लिए तैयार है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

सीएस प्रोफेशनल में जिज्ञासा ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक व सेंटर में पहली रैंक की हासिल