शहीदी दिवस के अवसर पर 250 बाइकर्स द्वारा श्रद्धांजलि
० आशा पटेल ०
जयपुर में शहीद दिवस के अवसर पर युवा गूँज फाउंडेशन एवं बाइक राइडिंग क्लब रोअरिंग हॉक्स द्वारा “भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर 250 बाइकर्स द्वारा श्रद्धांजलि बाइक रैली निकाली गयी , क्लब रोअरिंग हॉक्स के फाउंडर गौरव सोनी एवं युवा गूँज के फाउंडर अनुरोध शर्मा, अमृतांशु बलानी, एवं विमल गुप्ता एवं त्रिशला गुप्ता ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया
जयपुर में शहीद दिवस के अवसर पर युवा गूँज फाउंडेशन एवं बाइक राइडिंग क्लब रोअरिंग हॉक्स द्वारा “भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर 250 बाइकर्स द्वारा श्रद्धांजलि बाइक रैली निकाली गयी , क्लब रोअरिंग हॉक्स के फाउंडर गौरव सोनी एवं युवा गूँज के फाउंडर अनुरोध शर्मा, अमृतांशु बलानी, एवं विमल गुप्ता एवं त्रिशला गुप्ता ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया
जिसमे शहर के सभी बाइकर्स क्लब ने हिस्सा लिया सांसद मंजू शर्मा, श्रवण सिंह बागड़ी(प्रदेश महामंत्री भाजपा), श्याम अग्रवाल भाजपा नेता इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहे भाजपा कोटा मिडिया प्रभारी प्रीत मिश्रा और चामुण्डा सेना प्रदेशाध्यक्ष विक्रम सिंह परिहार ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई!
टिप्पणियाँ