पंड़ित रामकिशन का जन्म शताब्दी सम्मान समारोह 28 को जयपुर में

० आशा पटेल ० 
जयपुर । वयोवृद्ध समाजवादी विचारक पंड़ित रामकिशन का सौ वाँ जन्म शताब्दी सम्मान समारोह 28 मार्च को जयपुर में आयोजित होगा । पूर्व सांसद के सहयोगी और आयोजन समिति के सदस्य इन्दल सिंह जाट ने बताया कि समाजवादी नेता पड़ित रामकिशन की आयु सौ वर्ष होने की खुशी में पूर्व सांसद का सम्मान समारोह आयोजित होगा ।

आयोजन समिति में कार्यक्रम के संयोजक जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी तथा राज्यसभा सदस्य राजेन्द्र गहलौत ' कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता मोहन प्रकाश ' प्रो० वासुदेव आचार्य को मुख्य रूप से शामिल किया गया हैं। समिति द्वारा तय किया गया है कि पंड़ित रामकिशन के सौ वे वर्ष को जन्म शताब्दी समारोह वर्ष के तौर पर वर्ष भर मनाया जायेगा और जगह जगह सम्मान समारोह के कार्यक्रम किये जायेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

सीएस प्रोफेशनल में जिज्ञासा ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक व सेंटर में पहली रैंक की हासिल