विद्यासागर इंस्टीट्यूट के छात्रों को टॉप 50 में 12 को मिली ऑल इंडिया रेंक

० आशा पटेल ० 
जयपुर । विद्यासागर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सीए इंटर एवं सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 अटेम्पट में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर सीए डॉ आर सी शर्मा ने बताया कि सीए इंटर जनवरी 2025 की टॉप ऑल इंडिया रैंक 10 में से 2 रैंक, 50 ऑल इंडिया रैंक में से 12 रैंक और सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 में 6 छात्रों ने 300 से अधिक अंक प्राप्त किए।

डॉ आर सी शर्मा ने बताया सीए इंटर जनवरी 2025 परीक्षा में संस्थान के छात्र सार्थक अग्रवाल ने 515 अंक लाकर ऑल इंडिया तीसरी रैंक, अनुष्का सिंघल ने 500 अंक लाकर ऑल इंडिया 6 ठी रैंक, भावना ने 489 अंक लाकर ऑल इंडिया 12वीं रैंक, महक रूपानी ने 14वीं रैंक, अपूर्व सिंघल ने 482अंक लाकर 17वीं रैंक, वर्षा गोयल ने 481 अंक लाकर 18वीं रैंक, कशिश इंसा ने 474 अंक लाकर , 24वीं रैंक प्राप्त की है।

मानव नरूला ने 463 अंक लाकर 34 वीं रेंक ,जयवर्धन ने 461 अंक लाकर 36 वीं रेंक ,सुरभि ने 454 अंक लाकर 43 वीं रेंक ,सोम्या ने 449 अंक लाकर 48 वीं रेंक ,पुन्येश ने 449 अंक लाकर 48 वी रेंक हासिल की |
उन्होंने बताया की सीए फाउंडेशन में 6 छात्रों ने 300 से अधिक अंक प्राप्त किये | संस्थान की अकेडमिक डायरेक्टर सीए आँचल शर्मा ने बताया की विद्यासागर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने पिछले 11 सालों में 7 बार ऑल इंडिया फर्स्ट रेंक प्राप्त की है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन