रीसाइक्लिंग से रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ पर्यावरण संरक्षण होगा

० आशा पटेल ० 
रीवा। नारी चेतना मंच के तत्वावधान में सदैव क्रिएशन भोपाल की डायरेक्टर संध्या वर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए एक संगोष्ठी नेहरू नगर स्थित पूनम जनवासा में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि सुश्री वर्मा ने कहा कि महिलाओं को यदि प्रताड़ना से बचना है, तो पहले अपने आप से प्यार करना होगा तथा खुद के लिए लड़ना होगा। साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत होकर आत्मनिर्भर बनना होगा। इसलिए आप सभी छोटे छोटे समूहों में अपने पसंद का रोजगार करें और अपनी छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाए। उन्होंने अपने व्यवसाय के बारे में भी उपस्थित महिलाओं से बात की और बताया कि कैसे कचरे को उन्होंने संपदा में परिवर्तित करने का कार्य किया।
नारी चेतना मंच के संयोजक अजय खरे ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना समाज और देश को विकसित नहीं किया जा सकता। आज जब जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं को संघर्ष करना पड़ रहा है ऐसे मौके पर उनकी रचनात्मक भूमिका से रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा मिलना चाहिए। इस दिशा में संध्या वर्मा का प्रयास सराहनीय है जिन्होंने कचरे का रचनात्मक इस्तेमाल करके बहुत सार्थक पहल की है। लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने एवं पर्यावरण बचाने के लिए यह बात काफी महत्व रखती है।

 संध्या वर्मा ने कचरे को रिसाइकलिंग करके तैयार की गई डायरी एवं हाथी की कलाकृति लोकतंत्र सेनानी अजय खरे एवं डॉ गायत्री खरे को भेंट कर सम्मानित किया। संगोष्ठी में डॉ शेखर सरभाई सेवा निवृत मृदा‌वैज्ञानिक , मृदा एवं भूमि उपयोग सर्वेक्षण संस्थान नई दिल्ली ,श्रीमती शिविका सरभाई सेवानिवृत प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली , डॉ कृपाशंकर तिवारी प्रोफेसर टी आर एस महाविद्यालय रीवा , डॉ अंजलि पाण्डेय खरे के अलावा नारी चेतना मंच की शैलजा तिवारी , इतवरिया , सहरुन्निशा , नूरजहां , शमशाद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन