भरतपुर के पूर्व सांसद पं रामकिशन का सौवां जन्मदिन : सम्मान समारोह में पहुंचे समाजवादी

० आशा पटेल ० 
जयपुर । समाजवादी शताब्दी पुरुष के सम्मान से सम्मानित भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन का जयपुर में सौवें जन्म दिन पर आयोजित सम्मान समारोह में भव्य नागरिक अभिनन्दन किया गया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ,गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म , नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित विभिन्न राजनैतिक दलों और अनेक संगठनों के नेताओं ने माला- साफा पहनाकर स्वागत किया । सम्मान समारोह जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्कस आमेर में सम्पन्न हुआ । सम्मान समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश , भरतपुर के विधायक पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग , पूर्व मंत्री डा० चन्द्रभान , पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल , पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली , पूर्व विधायक ईश्वर चन्द भटनागर भवानीमंडी , किसान नेता इन्दल सिंह जाट ,मोहन सिंह गुर्जर ,
 भरतपुर के पूर्व मेयर शिव सिंह भौंट , समृद्ध भारत अभियान के सीता राम गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छावड़ा , वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा , वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज , वरिष्ठ पत्रकार और समाजवादी सुधेंदु पटेल ,वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल , गोपाल गुप्ता , वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी , चन्द्र मेहता , दशरथ कुमार कोटा ,सर्वोदयी नेता सवाई सिंह , डा० अनूप जुरानी , नारोत्तम शर्मा , पंडित रामकिशन के सुपुत्र अनिल शर्मा और पत्रकार संजय शर्मा , पूर्व विधायक समसूल हसन , भरतपुर के कौशलेश शर्मा , पूर्व आई जी लक्ष्मन गौड , रिटायर्ड आईएएस जीएल गुप्ता , वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छावड़ा , प्रोफेसर वासुदेव , ब्राह्मण समाज के जाने माने नेता एच डी शर्मा , अलवर के किसान नेता विरेन्द्र मोर , मरुधर किसान यूनियन के दीपक बालियान , भरतपुर के केदार पारासर , 
ग्रामीण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गुलाब चन्द शर्मा , प्रवीण बिजवारी , हीरा सिंह तिलचिवी, घनश्याम गाजीपुर सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रमुख नेताओं और अनेक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने पूर्व सांसद को शतायु होने पर शुभकामनाऐं दी । सम्मान समारोह में बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश , डा० चन्द्रभान , पूर्व सांसद गोपाल पचेरबाल ने पंड़ित रामकिशन को सिद्धांत की राजनीति का प्रतीक बताया । वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने आजादी की लड़ाई से लेकर समता मूलक समाज की स्थापना, गैर बराबरी समाप्त करने तथा धन और धरती के बँटबारे की लड़ाइयां लड़ी है और वंचितो , शोषितों , पीड़ितो ,किसानों को न्याय दिलाया है। 
वक्ताओं ने कहा कि धौलपुर के अतरा गुर्जर हत्याकांड , कस्टोडियन भूमी पर मालकाना अधिकार दिलाने और यमुना जल के लिये लगातार संघर्षरत रहे है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में पानी के संकट को देखते हुऐ आन्दोलन शुरू किया और इआरसीपी की मंजूरी के बाद भी सूखी नदियों में पानी लाने के लिये आज भी इस उम्र में लगातार संघर्ष कर रहे है । भरतपुर और राजस्थान में " भूखी जनता चुप ना रहेगी धन और धरती बँटके रहेगी "नारे के साथ गरीबों को कब्जे बहाली दिला कर भूमिहीनों को जमीनों का मालिकाना अधिकार दिलाया। सभी नेताओं का कहना था कि पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने कभी दल नहीं बदला और उसूल तथा ईमानदारी से जीवनभर राजनीति की ।
वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में बड़ा कद और नाम होने के बाद भी पंडित रामकिशन ने कभी सरकारों से अनुचित लाभ नहीं उठाया, अनेक बार राजनीति में प्रलोभन मिले लेकिन वे अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे । जीवन भर पंड़ित रामकिशन जमीनी स्तर पर गाँवों और गरीबों के लिये संघर्ष करते रहे है । पंड़ित रामकिशन ने डा० राममनोहर लोहिया के बताये रास्ते पर चल कर हमेशा गैर बराबरी मिटाने के लिये प्रयास किये ।
सम्मान समारोह में आये सभी लोगों ने जहाँ पंड़ित रामकिशन का अभिनंदन किया ,वहीँ ईश्वर से उनके स्वस्थ्य और अधिक आयु प्रदान करने की दुआयें की । उनके पुत्र अनिल शर्मा और संजय शर्मा ने आगुंतकों की आगवानी की और परिचय कराया । पंड़ित रामकिशन ने इस अवसर पर उनके सम्मान में पधारे सभी आंगुतकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं हमेशा जनता के अधिकारों को लेकर लड़ता रहूंगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "