वरिष्ठ नागरिक वृद्धाश्रम से ना घबरायें,भारत में बुजुर्गों को भगवान का दर्जा : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
० आशा पटेल ०
जयपुर | "वरिष्ठ नागरिक परिसंघ" के अधिवेशन के समारोह को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया सम्बोधित| "वरिष्ठ नागरिक वृद्धाश्रम से ना घबरायें , भारत में अभी भी बुजुर्गों को भगवान का दर्जा,विश्व के सबसे बड़े मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ ने भारत में विश्व के मजदूरों की आवाज एल - 20 के माध्यम से उठायी है" | उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा वरिष्ठ नागरिक परिसंघ,भारतीय मजदूर संघ तथा देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को बताया देश की निधि, इनके अनुभव और आर्शीवाद की आवश्यकता जिससे हमें इनके अनुभवों से सभी समस्याओं का समाधान का मार्ग मिले l
महिला सम्मेलन में गीता ताई गोखले ने कहा आज समाज में महिला कभी सेवानिवृत नहीं होती है , लेकिन आज की महिला के पास अवसर की कोई कमी नहीं है l आज महिला घर से निकल कर अपने परिवार, समाज, देश को बेहतर बनाने में बहुमूल्य योगदान दे रही है l इच्छाशक्ति और जिम्मेदारियों के एहसास से महिला स्फूर्तवान रहती है l यही समृद्ध भारत की नयी तस्वीर है l"पालनहार सनातन फाउंडेशन" के ललित जाजु द्वारा 2700 वर्ष पुरानी सनातन चिकित्सा पद्दति से लगभग 125 बीमारियों के मुफ्त इलाज हेतु संचालित प्रकल्प में वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के सदस्यों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए l
वरिष्ठ नागरिक समिति राजस्थान के प्रदेश महामंत्री मोहन लाल वर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष विद्याधर शर्मा, स्वागताध्यक्ष सुरेश पाटौदिया द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया l वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हसू भाई दबे,राष्ट्रीय महामंत्री बसंत राव पिपलापूरे तथा नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा आयोजन की प्रशंसा की तथा आयोजन समिति के संयोजक कैलाश बडाया तथा सह संयोजक महेश चतुर्वेदी सहित लगभग 30 कार्यकर्ताओं को भगवा उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया l 22 राज्यों से पधारे मेहमानों हेतु "श्याम भजन संध्या" का आयोजन रखा गया l
कैलाश द्वारा सम्बोधन में समाज में चरित्र निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसकी जिम्मेदारी समाज के वरिष्ठजनों पर है l आज यदि कहीं से वरिष्ठजनों से अभद्र व्यवहार की घटनाएँ सुनायी पड़ती होंगी तो उसकी जिम्मेदारी समाज के सभी वरिष्ठजनों,अभिभावकों के द्वारा संस्कारों की कमी के कारण होती है| हमें जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आगामी सदी में अमृत काल की कल्पना को साकार करना है l पंच परिवर्तन में कुटुंब प्रबोधन,स्व का भाव जगाना है पर्यावरण संरक्षण से भावी पीढ़ी को स्वस्थ्य बनाना है योग के माध्यम से निरोगी रहने का अभ्यास करना है l
राजस्थान हॉस्पिटल के डॉ.एस.एस. अग्रवाल तथा महिला चिकित्सक जीयोलोजी डॉक्टर ममता सैनी ने वृद्धावस्था की बीमारियों तथा टीकाकरण के बारे में जानकारी साझा की l तारा चौधरी द्वारा सत्र की अध्यक्षता कर रही गीता ताई तथा डॉक्टर ममता सैनी का स्वागत किया गया l दत्तोंपंत ठेंगडी अनुसंधान केंद्र ,दिल्ली के शोधार्थी विवेक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शोध प्रस्तुतीकरण किया l भारतीय मजदूर संघ द्वारा राष्ट्र हित में किए जा कार्यो पर सम्पूर्ण जानकारी रखी और बताया कि भारतीय मजदूर संघ किस प्रकार इस दिशा में बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रहा है l
महिला सम्मेलन में गीता ताई गोखले ने कहा आज समाज में महिला कभी सेवानिवृत नहीं होती है , लेकिन आज की महिला के पास अवसर की कोई कमी नहीं है l आज महिला घर से निकल कर अपने परिवार, समाज, देश को बेहतर बनाने में बहुमूल्य योगदान दे रही है l इच्छाशक्ति और जिम्मेदारियों के एहसास से महिला स्फूर्तवान रहती है l यही समृद्ध भारत की नयी तस्वीर है l"पालनहार सनातन फाउंडेशन" के ललित जाजु द्वारा 2700 वर्ष पुरानी सनातन चिकित्सा पद्दति से लगभग 125 बीमारियों के मुफ्त इलाज हेतु संचालित प्रकल्प में वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के सदस्यों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए l
सत्र में आगामी 3 साल के लिए कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें राजस्थान से एन. एल. योगी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रहलाद सिंह अवाना को राष्ट्रीय मंत्री तथा कैलाश बडाया को राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी l दिया कुमारी ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक मोबाइल एप पोर्टल बनाने का आश्वासन दिया तथा सभी से आग्रह किया कि सरकार के कामकाज में वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का लाभ लिए जाने हेतु संगठन से समय समय पर संवाद स्थापित किया जाएगा l
वरिष्ठ नागरिक समिति राजस्थान के प्रदेश महामंत्री मोहन लाल वर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष विद्याधर शर्मा, स्वागताध्यक्ष सुरेश पाटौदिया द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया l वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हसू भाई दबे,राष्ट्रीय महामंत्री बसंत राव पिपलापूरे तथा नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा आयोजन की प्रशंसा की तथा आयोजन समिति के संयोजक कैलाश बडाया तथा सह संयोजक महेश चतुर्वेदी सहित लगभग 30 कार्यकर्ताओं को भगवा उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया l 22 राज्यों से पधारे मेहमानों हेतु "श्याम भजन संध्या" का आयोजन रखा गया l
टिप्पणियाँ