डॉ.अनीता कोठारी "आर्ट्स, कल्चर एंड मीडिया इम्पैक्ट अवार्ड" से सम्मानित

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर, सत्य फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट और सत्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरोसाइंसेज (SIMHANS) डॉ. अनीता कोठारी को "सत्य स्त्री सम्मान 2025" के अंतर्गत "आर्ट्स, कल्चर एंड मीडिया इम्पैक्ट अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। डॉ. अनीता कोठारी, जोधपुर स्थित अर्णा झरना: द थार डेजर्ट म्यूज़ियम की निदेशक के रूप में सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने पद्मभूषण सम्मानित एथ्नोम्यूज़िकोलॉजिस्ट कोमल कोठारी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस संग्रहालय को एक सक्रिय शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित किया है। 
यह पुरस्कार 29 मार्च को जयपुर में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहेंगी, जिनमें डॉ. प्रेम चंद बैरवा, उप मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार,डॉ. जगदीश चंद्र , मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फ़र्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल,मालिनी अग्रवाल, आईपीएस, महानिदेशक, सिविल राइट्स एवं एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग , डॉ. अल्का गौड़, अध्यक्ष, फोर्टी वुमन विंग. हैं। डॉ. अनीता की पहल के अंतर्गत लोक वाद्य यंत्रों का अनूठा संग्रह, पारंपरिक हस्तकला कार्यशालाएं और लोक कथाओं पर आधारित संवाद सत्र आयोजित किए जाते हैं, जिनसे हर वर्ष हजारों छात्र लाभान्वित होते हैं। उनके प्रयास राजस्थान की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने के लिए एक सशक्त माध्यम बन रहे हैं। 

 डॉ. कोठारी ने इस संग्रहालय को केवल प्रदर्शनी स्थल तक सीमित न रखते हुए एक प्रभावशाली मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया है, जो परंपरागत लोक कला, संगीत और पर्यावरण संरक्षण को व्यापक स्तर पर प्रचारित करता है। उनके सतत प्रयासों ने इस संग्रहालय को राजस्थान के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित किया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन