फ्यूचर सोसाइटी द्वारा जल संरक्षण पर मीडिया राउंड टेबल अधिवेशन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर में विश्व जल दिवस के मौक़े पर एक राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया | विश्व जल दिवस के अवसर पर फ्यूचर सोसाइटी द्वारा जल संरक्षण विषय पर मीडिया राउंड टेबल अधिवेशन का आयोजन किया गया। यूनिसेफ के सहयोग से हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आईएएस एवं जल विकास एवं भू संरक्षण विभाग सचिव मोहम्मद जुनैद मौजूद रहे। यूनिसेफ राजस्थान के ऑफिस इंचार्ज रुषभ हेमानी एवं वार्ता विशेषज्ञ अंकुश सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
पत्रकारों से मोहम्मद जुनैद ने राजस्थान के गिरते जल स्तर को चिंता का विषय बताया एवं जनता से वर्षा जल के संरक्षण की अपील कि। सरकार द्वारा जल संरक्षण हेतु किए गए प्रयासों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भी जल की महत्वता को समझते हुए जल संरक्षण के बजट में बढ़ोत्तरी की है। यूनिसेफ के रुषभ हेमानी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल संरक्षण के तरीके, इसकी ज़रूरत एवं जागरूकता हेतु मीडिया की भूमिका पर ज़ोर दिया एवं पत्रकारों से उनकी राय जानी।

 इस कार्यक्रम में वरिष्ठ क्लाइमेट पत्रकार शोएब खान , पी.एच.ई.डी विभाग से सतीश जैन, वाटर शेड विभाग से पी.के गुप्ता, भू जल विभाग से विनय भारद्वाज सहित जहोता सरपंच श्याम प्रताप सिंह, क्लाइमेट चैंपियन मिशिका, वाग्धारा संस्थान से जयेश, उन्नति संस्थान से शिरीष पुरोहित एवं ग्राम गौरव संस्थान से जगदीश एवं राधाकृष्ण पैनलिस्ट के तौर पर ऑनलाइन जुड़े एवं पत्रकारों से उन्होंने अपने जल संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों को साझा किया। अधिवेशन के आखिरी में वरिष्ठ पत्रकार एवं फ्यूचर सोसाइटी की सचिव डॉ मीना शर्मा ने सबका धन्यवाद किया।

 इस अधिवेशन में 50 से भी ज़्यादा पत्रकारों एवं पत्रकारिता के छात्रों ने हिस्सा लिया। फ्यूचर सोसाइटी की उपाध्यक्ष रविता शर्मा ने बताया कि विश्व जल दिवस के मौक़े पर इस राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। इसके ज़रिए फ्यूचर सोसाइटी का उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति पत्रकारों में जागरूकता पैदा करना है जिससे वह अपनी कलम के माध्यम से इस विषय की गंभीरता को आम जान तक पहुँचा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

सीएस प्रोफेशनल में जिज्ञासा ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक व सेंटर में पहली रैंक की हासिल