रंजनी घोष (चंदा बेडनी) और सुमन साहा (निह्संगो ईश्वर ) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : 20वें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवॉर्ड्स (META) का समापन दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में एक अवॉर्ड नाइट के साथ हुआ। महिंद्रा ग्रुप द्वारा स्थापित और टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित इस फेस्टिवल ने भारतीय रंगमंच की उत्कृष्टता का जश्न मनाया, जिसमें राष्ट्रीय रंगमंच समुदाय और विविध दर्शकों ने भाग लिया, जो एक शानदार गवाह बना। यह फेस्टिवल कमानी ऑडिटोरियम और श्रीराम सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे देश से चयनित शीर्ष 10 नामांकित नाटकों का मंचन किया गया। इस फेस्टिवल ने विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और रचनात्मक अभिव्यक्तियों का एक जीवंत और विविध प्रदर्शन प्रस्तुत किया। पुरस्कार समारोह में "निहसंगो ईश्वर" सबसे बड़ा विजेता बना, जिसने कई श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए।
मेटा 2025 मंच और मंच के पीछे की प्रतिभाओं को पहचानने और सम्मानित करने वाला एक प्रमुख मंच बना हुआ है। यह फेस्टिवल 13 पुरस्कार श्रेणियों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है। इस वर्ष, मेटा को पूरे भारत से 367 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें बंगाली, अंग्रेज़ी, हिंदी, बुंदेली, मलयालम और कन्नड़ सहित विभिन्न भाषाओं के नाटकों का व्यापक प्रतिनिधित्व था। मेटा 2025 के लिए जूरी पैनल में कला जगत के दिग्गजों का एक विशिष्ट समूह शामिल था, जिनके पास विविध विशेषज्ञता और कलात्मक दृष्टिकोण का समृद्ध अनुभव था। पैनल में सुप्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और अभिनेत्री लिलेट दुबे शामिल थी , जिन्हें भारतीय रंगमंच और सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहा जाता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

सीएस प्रोफेशनल में जिज्ञासा ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक व सेंटर में पहली रैंक की हासिल