खासा कोठी में हजारों विदेशी पर्यटकों ने खेली होली

० आशा पटेल ० 
जयपुर । धुलंडी (रंग उत्सव) के अवसर पर जयपुर में स्टेशन रोड स्थित होटल खासा कोठी परिसर में हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटकों ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित रंग उत्सव में होली खेली और डांस किया। जयपुर पर्यटक स्वागत केंद्र के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से विशेष रूप से विदेशी पर्यटकों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस रंग उत्सव में लगभग तीन हजार विदेशी पर्यटकों ने राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर नाचते हुए सूखे रंगों से होली खेली। भारतीय परिधान कुरता पजामा पहनकर विदेशी पर्यटक होली खेलते हुए दिखाई दिए। पर्यटन उपनिदेशक ने बताया कि इस अवसर पर कई विशेष गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ भी आयोजित हुई जिनमें विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता की। इसमें प्रमुख रूप से मटका दौड़ और साफा बाँधने की प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता कर खूब लुत्फ़ उठाया। 
उन्होंने बताया कि आयोजन में रंगों से खेलने की व्यवस्था के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई जिससे राजस्थान की लोक संस्कृति साकार हुई। इस अवसर पर राजस्थान के लोक रंगों में सराबोर गीतों की बौछार हुई। रंगों की बौछार और देशी लोक गीतों की धमाल पर विदेशी पर्यटक खूब थिरके। रंगों के इस त्यौहार के प्रति विदेशी पर्यटकों में खासा उत्साह देखते ही बन रहा था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

24 फरवरी को राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स द्वारा जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

जय नारायण व्यास वि वि के पेंशनर्स ने की राज्यपाल से गुहार

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त