गढ़वाल सभा आगरा द्वारा होली मिलन समारोह

० योगेश भट्ट ० 
 आगरा : गढ़वाल सभा आगरा ने राजपुर चुंगी में गढ़वाल सभा के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयौ के साथ मिलकर होली मिलन समारोह बनाया इस बीच फूलों की होली खेली गई और सभी सदस्यों को चंदन लगाकर  होली की बधाई दी गई। 
गढ़वाल सभा के सचिव राजेंद्र घिल्डियाल ने बताया कि इस तरह का आयोजन हर वर्ष सभा के प्लाट पर किया जाता है और इस आयोजन में सभी उत्तराखंड के लोग मनोरंजन करते हैं। 

कार्यक्रम में गढ़वाल सभा की महिला सदस्यों ने बड़ा चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने एक से एक नए होली के गीत गए और उत्तराखंड का डांस भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष दीपक रावत ,राकेश मोहन खंडूरी ,दयाल सिंह पवार ,कुलदीप रावत, विनोद सेमवाल, उपेंद्र तड़ियाल ,विजय रावत ,मोहन सिंह नेगी, रामनरेश द्विवेदी, धनेश द्विवेदी किशन रावत ,राजे सिंह बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी ईश्वर सिंह रावत, अशोक रावत ,सतीश पवार, पंकज रावत शकुंतला तड़ियाल , पूनम संनवार पूजा पवार रजनी घिल्डियाल आदि लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

सीएस प्रोफेशनल में जिज्ञासा ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक व सेंटर में पहली रैंक की हासिल