महावीर विकलांग समिति की स्वर्ण जयंती पर सुधा चंद्रन के नृत्य ने सभी को मोहा
० आशा पटेल ०
जयपुर | जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की स्वर्ण जयन्ती पर प्रसिद्ध नृत्यांगना सुधा चन्द्रन और मुम्बई से आए 25 कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके अलावा रेत कला के प्रसिद्ध कलाकार राहुल आर्य ने रेत और एनिमेशन के प्रदर्शन से जयपुर फुट की 50 वर्षों की यात्रा का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और विशिष्ठ अतिथि मुख्य सचिव सुधांश पंत थे । सुधा चन्द्रन, जिनका दायां पैर जब वह 16 वर्ष की थी एक सड़क दुर्घटना में काटना पड़ा था, लेकिन सुधा ने विकलांग होने के बावजूद जयपुर फुट लगाकर नृत्य जारी रखा और अपने जीवन पर आधारित फिल्म 'नाचे मयूरी" में अभिनय किया और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता ।
जयपुर | जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की स्वर्ण जयन्ती पर प्रसिद्ध नृत्यांगना सुधा चन्द्रन और मुम्बई से आए 25 कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके अलावा रेत कला के प्रसिद्ध कलाकार राहुल आर्य ने रेत और एनिमेशन के प्रदर्शन से जयपुर फुट की 50 वर्षों की यात्रा का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और विशिष्ठ अतिथि मुख्य सचिव सुधांश पंत थे । सुधा चन्द्रन, जिनका दायां पैर जब वह 16 वर्ष की थी एक सड़क दुर्घटना में काटना पड़ा था, लेकिन सुधा ने विकलांग होने के बावजूद जयपुर फुट लगाकर नृत्य जारी रखा और अपने जीवन पर आधारित फिल्म 'नाचे मयूरी" में अभिनय किया और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता ।
बी.एम.वी.एस.एस. की स्वर्ण जयन्ती पर सुधा चन्द्रन के पति रवि डॉग के निर्देशन में सुधा चन्द्रन और विभिन्न कलाकारों ने जयपुर फुट की पचास वर्ष की जीवन यात्रा को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया। नृत्यों में विकलांगों के कल्याण के लिए प्रयासों को प्रस्तुत किया गया जिसमें बी.एम.वी.एस.एस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता के योगदान और कैसे उन्होंने जयपुर फुट को देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा 44 अन्य देशों में पहुँचाया इसकी कहानी दर्शायी गई ।
सुधा चन्द्रन ने संगीतबद्ध धुनों पर अपने साथियो के साथ प्रस्तुति दी। नृत्यो का निर्देशन चिराग गोहिल और लेखन रमेश मोदी ने किया। कार्यक्रम में युवा नृत्यांगना डॉ. कोनिका शर्मा ने भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डी.आर. मेहता ने जयपुर फुट के विकास की कहानी और भविष्य के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला । डी.आर. मेहता के पौत्र सिद्धांत राज मेहता और पौत्री अनुठी मेहता ने अपने दादा के योगदान पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी ।
बी.एम.वी.एस.एस. के अध्यक्ष सतीश मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष सलाउद्दीन अहमद, सचिव भूपेन्द्र राज मेहता, तकनिकी सचिव डॉ. दीपेन्द्र मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. बिस्सा और तकनिकी परामर्शदाता डॉ. एम. के. माथुर और डॉ. पूजा मुकुल के अलावा बी.एम.वी.एस.एस. के देशभर के 35 केन्द्रों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया ।
टिप्पणियाँ