पूरबी के पुरोधा महेंदर मिसिर जयंती समारोह

० लाल बिहारी लाल ० 
नई दिल्ली। बिहार के आरा में नागरिक प्रचारिणी सभा भवन में " भोजपुरी शोध एवं विकास ट्रस्ट " द्वारा " पूरबी के पुरोधा महेंदर मिसिर जयंती समारोह - 2025 का शुभारम्भ महेन्द्र मिश्र के सुपौत्र राम नाथ मिश्र के साथ पद्मश्री भीम सिंह भावेश, प्रो डॉ अयोध्या प्रसाद उपाध्याय, प्रो डॉ नथुनी पाण्डेय, पत्रकार नरेन्द्र सिंह, प्रो डॉ पृथ्वीराज सिंह, डॉ प्रभा सिन्हा, प्रो डॉ दिवाकर पाण्डेय, पवन बाबू, प्रो डॉ राम नारायण तिवारी, भरत सिंह सहयोगी, कवि जन्मेजय ओझा "मंज़र" और कार्यक्रम के संयोजक कृष्णेंदु ने दीप प्रज्वलित कर के किया।
 
अतिथियों के स्वागत में औरंगाबाद से आए जीवनोदय संस्था के सचिव पवन बाबू ने स्वागत गीत गा कर किया। हिन्दी और भोजपुरी भाषा के कथाकार कृष्ण कुमार ने स्वरचित सोहर " पूरबी के जनक हवन हो " को अपनी पुत्री के साथ प्रस्तुत किया। भोजपुरी भाषा के कवि जन्मेजय ओझा " मंज़र " ने अपने कविता पाठ से अतिथियों का स्वागत किया। आरा में पहली बार पुरबिया योद्धा महेंदर मिसिर के जयंती समारोह का दो दिवसीय आयोजन 16 एवं 17 मार्च को समपन्न हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

सीएस प्रोफेशनल में जिज्ञासा ने ऑल इंडिया में 8वीं रैंक व सेंटर में पहली रैंक की हासिल